scorecardresearch
 

Bigg Boss: जल्लाद को पसंद हैं लव, इस कंटेस्टेंट से बचकर रहने की दी सलाह

बिग बॉस 11 के घर में आया नया ट्विस्ट लव त्यागी ने किया खुलासा कि जल्लाद ने उन्हें कहा कि हिना खान से बच के रहना...

Advertisement
X
बिग बॉस के जल्लाद चिंतन गंगवार और कंटेस्टेंट लव त्यागी
बिग बॉस के जल्लाद चिंतन गंगवार और कंटेस्टेंट लव त्यागी

Advertisement

बिग बॉस 11 के घर में हर हफ्ते नए दोस्त और नए दुश्मन देखने को मिलते हैं. गेम हर रोज टफ होता जा रहा है. नॉमिनेशन राउंड में पहुंच चुके प्रियांक शर्मा को लव त्यागी ने शो के जल्लाद की कही एक बात का खुलासा किया. लव ने प्रियांक को बताया कि जल्लाद ने उनके कान में कहा था कि हिना खान से बच के रहना. कहा कि ये दोनों अच्छा गेम खेल रहे हैं.

बिग बॉस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो में लव को प्रियांक से ये कहते सुना जा सकता है कि जल्लाद ने उन्हें कान में कहा कि हिना खान से बच के रहें. कहा कि ये दोनों अच्छा गेम खेल रहे हैं.

Bigg Boss: नॉमिनेट हुए ये दो कंटस्टेंट, कौन होगा घर से बेघर?

वहीं इस न्यूज के आते ही शो में जल्लाद बने एक्टर चिंतन गंगवार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी बयान नहीं देना क्योंकि उन्हें याद नहीं है कि उन्होंने लव को ऐसा कब कहा. आगे बात करते हुए चिंतन ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट में लव त्यागी और शिल्पा शिंदे का नाम लेते हुए कहा कि ये दोनों अच्छा गेम खेल रहे हैं.

Advertisement

हंसता भी है बिग बॉस के घर का जल्लाद, वायरल तस्वीरें हैं सबूत

बता दें कि बिग बॉस 11 के घर में कंटेस्टेंट के साथ ही घर का जल्लाद भी काफी फेमस रहा. चेहरे पर गुस्सा लिए ये जल्लाद कंटेस्टेंट को रूला देने में माहिर है. लेकिन असल जिंदगी में जल्लाद को रोल निभाने वाले एक्टर चिंतन गंगवार काफी खुशमिजाज इंसान हैं. सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करने के शौकीन चिंतन अकसर सेलेब्स के साथ नजर बाते हैं. बिग बॉस के घर में जल्लाद की एंट्री सीजन 7 में कराई गई थी.

Advertisement
Advertisement