बिग बॉस 11 के घर में हर हफ्ते नए दोस्त और नए दुश्मन देखने को मिलते हैं. गेम हर रोज टफ होता जा रहा है. नॉमिनेशन राउंड में पहुंच चुके प्रियांक शर्मा को लव त्यागी ने शो के जल्लाद की कही एक बात का खुलासा किया. लव ने प्रियांक को बताया कि जल्लाद ने उनके कान में कहा था कि हिना खान से बच के रहना. कहा कि ये दोनों अच्छा गेम खेल रहे हैं.
बिग बॉस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो में लव को प्रियांक से ये कहते सुना जा सकता है कि जल्लाद ने उन्हें कान में कहा कि हिना खान से बच के रहें. कहा कि ये दोनों अच्छा गेम खेल रहे हैं.
Bigg Boss: नॉमिनेट हुए ये दो कंटस्टेंट, कौन होगा घर से बेघर?
Luv Tyagi and @ipriyanksharmaa discuss @eyehinakhan! Stay tuned to #BB11 to find out more. #BBUnseenAction pic.twitter.com/eNowBp8q60
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 25, 2017
वहीं इस न्यूज के आते ही शो में जल्लाद बने एक्टर चिंतन गंगवार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी बयान नहीं देना क्योंकि उन्हें याद नहीं है कि उन्होंने लव को ऐसा कब कहा. आगे बात करते हुए चिंतन ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट में लव त्यागी और शिल्पा शिंदे का नाम लेते हुए कहा कि ये दोनों अच्छा गेम खेल रहे हैं.
हंसता भी है बिग बॉस के घर का जल्लाद, वायरल तस्वीरें हैं सबूत
बता दें कि बिग बॉस 11 के घर में कंटेस्टेंट के साथ ही घर का जल्लाद भी काफी फेमस रहा. चेहरे पर गुस्सा लिए ये जल्लाद कंटेस्टेंट को रूला देने में माहिर है. लेकिन असल जिंदगी में जल्लाद को रोल निभाने वाले एक्टर चिंतन गंगवार काफी खुशमिजाज इंसान हैं. सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करने के शौकीन चिंतन अकसर सेलेब्स के साथ नजर बाते हैं. बिग बॉस के घर में जल्लाद की एंट्री सीजन 7 में कराई गई थी.