बिग बॉस के घर में अपने बर्ताव के कारण हिना खान को बाहरी दुनिया में बहुत कुछ सुनाया जा रहा है. हिना का शिल्पा शिंदे और अर्शी खान पर लगातार अटैक करना फैंस को पसंद नहीं आ रहा. दर्शक तो सोशल मीडिया पर हिना को आड़े हाथों ले ही रहे हैं, अब 'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला यानी करण पटेल भी हिना पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
करण ने ट्वीट किया- वो जो मोहतरमा हैं बिग बॉस 11 के घर में जो बात बात में थैंक्यू गॉड अलापती हैं, जो आज हजाम बनी हैं, कोई उनसे प्लीज पूछ के बताए कि ये घटियापन क्या कहलाता है. उन्हें # का इस्तेमाल करते हुए लिखा- कितना गंदा खेलोगी मैडम, भोली सूरत गंदी नीयत.
Woh jo mohotarma hai #BigBoss11 ke ghar mein jo baat baat mein #ThankYouGod aalaapti hai, jo aaj hajaam bani hai, koi unse pls pooch ke bataye ki #YehGhatiyapanKyaKehlataHai 😂😂. #KitnaGandaKhelKhelogiMadam #Sick #Sadistic #Disgrace .. #BholiSuratGandiNeeyat ..! #FakeToTheSoul .
— Karan Patel (@TheKaranPatel) November 24, 2017
इसके बाद करण ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियोज सबूत के तौर पर पेश किए, जिसमें हिना खान झूठ बोलती नजर आ रही हैं. दरअसल हिना, बेनाफ्शा, लव और प्रियांक अर्शी की लॉन्जरी के बारे में बात कर रहे थे. जब कोर्टरूम ड्रामा में हिना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि हमने लड़कों के सामने ऐसी बातें नहीं की थी.
https://t.co/N0EsHeqLZ5 https://t.co/MTLbCn22IY see these two videos and decide for yourself .... koi toh batao, #YehGhatiyapanKyaKehlataHai ??
— Karan Patel (@TheKaranPatel) November 25, 2017
करण ने इन ट्वीट्स के बाद हिना के फैंस करण को लताड़ने लगे. इस पर करण ने ट्वीट किया- मेरे ट्वीट के खिलाफ किसी के फैंस अगर गुस्सा दिखा रहे हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है. मैं उनके फेवरेट्स पर उनकी लॉयलटी का आदर करता हूं, लेकिन लेकिन लेकिन, मैं फिर भी अपनी बातें सामने रखूंगा.
I have no issues with anyone’s fans venting out their anger and frustration against my tweets which involve their favourite actor/actress. Infact I #Respect their #Loyalty towards their #Favourites ... but but but, i will still voice my opinion in any case. #IwillSpeakMyMind 👍👍 https://t.co/8wWh3UxvhZ
— Karan Patel (@TheKaranPatel) November 25, 2017
इसके बाद करण ने शो से अपने फेवरेट्स भी बता दिए. उन्होंने ट्वीट किया- बिग बॉस से मेरे फेवरेट्स हितेन और विकास हैं. आशा करता हूं कि दोनों में से कोई इस सीजन का विनर बने.
And on that note, once again, #MyFavourites in the #BigBoss11 season are @tentej and @lostboy54 ..... and i hope one of them stands as a proud winner this season ....
— Karan Patel (@TheKaranPatel) November 25, 2017
करण के ट्वीट्स पर कुछ यूजर्स हिना को गालियां देने लगे. इस पर करण ने ट्वीट कर उन्हें ऐसा करने से मना किया. उन्होंने लिखा- हमें अपने विचार साफ रखना चाहिए और गालियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. किसी को किसी महिला के लिए गाली का प्रयोग कर लाइन क्रॉस नहीं करना चाहिए.
Most #Important rule I #Strictly believe in, is that no matter what, i think we should keep all our views that we put forth #Funny but #NonAbusive and I DO NOT WISH FOR ANYONE TO CROSS THE LINE OF DIGNITY BY USING ABUSIVE LANGUAGE FOR A WOMAN. #AbusingIsNotFunny 🙏 #BiggBoss11
— Karan Patel (@TheKaranPatel) November 25, 2017