scorecardresearch
 

BIGG BOSS: करण पटेल ने हिना खान को लताड़ा, कहा- भोली सूरत, गंदी नीयत

बिग बॉस के घर में अपने बर्ताव के कारण हिना खान को बाहरी दुनिया में बहुत कुछ सुनाया जा रहा है. हिना का शिल्पा शिंदे और अर्शी खान पर लगातार अटैक करना फैंस को पसंद नहीं आ रहा. दर्शक तो सोशल मीडिया पर हिना को आड़े हाथों ले ही रहे हैं, अब 'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला यानी करण पटेल भी हिना पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

Advertisement
X
हिना खान, करण पटेल
हिना खान, करण पटेल

Advertisement

बिग बॉस के घर में अपने बर्ताव के कारण हिना खान को बाहरी दुनिया में बहुत कुछ सुनाया जा रहा है. हिना का शिल्पा शिंदे और अर्शी खान पर लगातार अटैक करना फैंस को पसंद नहीं आ रहा. दर्शक तो सोशल मीडिया पर हिना को आड़े हाथों ले ही रहे हैं, अब 'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला यानी करण पटेल भी हिना पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

करण ने ट्वीट किया- वो जो मोहतरमा हैं बिग बॉस 11 के घर में जो बात बात में थैंक्यू गॉड अलापती हैं, जो आज हजाम बनी हैं, कोई उनसे प्लीज पूछ के बताए कि ये घटियापन क्या कहलाता है. उन्हें # का इस्तेमाल करते हुए लिखा- कितना गंदा खेलोगी मैडम, भोली सूरत गंदी नीयत.

इसके बाद करण ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियोज सबूत के तौर पर पेश किए, जिसमें हिना खान झूठ बोलती नजर आ रही हैं. दरअसल हिना, बेनाफ्शा, लव और प्रियांक अर्शी की लॉन्जरी के बारे में बात कर रहे थे. जब कोर्टरूम ड्रामा में हिना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि हमने लड़कों के सामने ऐसी बातें नहीं की थी.

Advertisement

करण ने इन ट्वीट्स के बाद हिना के फैंस करण को लताड़ने लगे. इस पर करण ने ट्वीट किया- मेरे ट्वीट के खिलाफ किसी के फैंस अगर गुस्सा दिखा रहे हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है. मैं उनके फेवरेट्स पर उनकी लॉयलटी का आदर करता हूं, लेकिन लेकिन लेकिन, मैं फिर भी अपनी बातें सामने रखूंगा.

इसके बाद करण ने शो से अपने फेवरेट्स भी बता दिए. उन्होंने ट्वीट किया- बिग बॉस से मेरे फेवरेट्स हितेन और विकास हैं. आशा करता हूं कि दोनों में से कोई इस सीजन का विनर बने.

करण के ट्वीट्स पर कुछ यूजर्स हिना को गालियां देने लगे. इस पर करण ने ट्वीट कर उन्हें ऐसा करने से मना किया. उन्होंने लिखा- हमें अपने विचार साफ रखना चाहिए और गालियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. किसी को किसी महिला के लिए गाली का प्रयोग कर लाइन क्रॉस नहीं करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement