scorecardresearch
 

Bigg Boss: आम आदमी बनकर एंट्री लेने वाले लव बने सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट

बिग बॉस 11 के घर में पड़ोसी बनकर एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट लव त्यागी अब तक के कॉमनर कंटेस्टेंट में लोगों के सबसे पसंदीदा आम आदमी कंटेस्टेंट बन गए हैं. लेकिन ऐसा क्यों है...

Advertisement
X
लव त्यागी
लव त्यागी

Advertisement

बिग बॉस 11 के घर में पड़ोसी बनकर एंट्री लेने वाले कॉमनर लव त्यागी कंटेस्टेंट के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाते जा रहे हैं. घर में मेहजबीं, लुसिंडा और सब्यसाची के साथ पड़ोसी बनकर रहने वाले लव का अंदाज घरवालों को काफी अच्छा लगता था. नॉमिनेशन के बावजूद भी बच निकलने वाले लव त्यागी के लिए सोशल मीडिया पर वोटिंग की अपील भी होने लगी है.

पड़ोसी का यूनिक अंदाज आया पसंद

पड़ोसी बनकर घरवालों से बात करने वाले लव का फोन करके 'मैं आपका पड़ोसी बोल रहा हूं' बोलना लोगों को और घरवालों दोनों को काफी पसंद आता था. पड़ोसी बनकर घरवालों के खिलाफ प्लान बनाने में भी लव की भूमिका अहम होती थी. पड़ोसी बने लव को सभी फैंस जल्द से जल्द घर में एंट्री लेते हुए देखना चाहते थे. जैसे ही लव ने मेन घर में एंट्री ली उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनके साथ की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया था. ऐसा लग रहा था कि लव कोई सेलिब्रेटी हैं.

Advertisement

शिल्पा ने किया खुलासा, बोलीं- पाक भी है 'अंगूरी भाभी' का दीवाना

लेकिन लव घर में आते ही चुप हो गए

घर में एंट्री लेते ही लव का एक अलग रूप देखने को मिला सब्यसाची और मेहजबीं के किस्से सुनने के बाद लव ने खुद के बारे में कुछ भी बताना जरूरी नहीं समझा. मेहजबीं और सब्यसाची की बातों पर सारे घरवालों को विश्वास हो गया था लेकिन मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को उनके सारे झूठ पता चल गए. विकास ने न सिर्फ मेहजबीं को एक्सपोज्ड किया बल्क‍ि लव के झूठ से भी पर्दा उठा दिया. जब घर से दो पड़ोसी लुसिंडा और लव को आउट करने की बात आई तो लव ने हिंदी जानने को फायदा उठाया और घरवालों को खुद को बचाने के लिए समझा लिया. इसके बाद लव ने अपना असली रंग दिखाना शुरू किया और घरवालों के साथ कॉर्पेट करना बंद कर दिया. इस बात को सलमान खान ने भी बोला और इस आधार पर घरवालों ने लव को टारगेट करना शुरू कर दिया शिवाय हिना खान के.

Bigg Boss के घर से बाहर हुईं बंदगी, रो-रोकर पुनीश का बुरा हाल

लव का फेमस होना

जब ज्योति कुमारी और लव त्यागी बॉटम 2 में थे तो ऐसा लग रहा था कि लव भी जल्द ही घर से बेघर हो जाएगा लेकिन देखने वाली बात है कि लव घर में टिक गया. लव के दोस्तों ने एक उसके लिए प्रियांक और सपना के साथ रिस्क लिया और लव को बचा लिया. इसका नतीजा ये हुआ कि घर की मजबूत दावेदार सपना चौधरी घर से बाहर हो गई. इसके बाद से फैंस के बीच लव ने मजबूत पकड़ बनाई और अब वो दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement

सलमान की वजह से नहीं मिलेगा बिग बॉस को एक्सटेंशन, ये है वजह

लेकिन क्या लव शो जीत पाएगा

जब बंदगी बाहर हुई और लव को पुनीश ये ज्यादा वोट्स मिले तभी साफ हो गया था कि लव घर में टिक जाएगा. लास्ट वीक में हुए एलिमिनेशन में काफी चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया था जहां मजबूत दावेदार हितेन तेजवानी घर से बाहर हो गए थे तो वहीं शिल्पा के बाद लव सबसे से ज्यादा वोट पाने वाले दूसरे नंबर के कंटेस्टेंट बने थे. कछुए की चाल से शुरू हुए लव त्यागी विनर की रेस में मजबूत दावेदार बनते नजर आ रहे हैं. अगर रिपोर्टस की मानें तो घर में बाकी कॉमनर विकास, अर्शी और पुनीश से ज्यादा लव फेमस हो रहे हैं. तो क्या लव भी शो को जीतने की दावेदारी में आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement