scorecardresearch
 

BIGG BOSS 11: घर से बाहर आकर मेहजबीं बोलीं- हिना खान को सबक सिखाना चाहती थी

'बिग बॉस 11' से इस वीकेंड कॉमनर मेहजबीं सिद्दीकी बेघर हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे से बात की, जिसमें उन्होंने घर में अपने अनुभव का जिक्र तो किया ही, साथ में यह भी बताया कि वो हिना खान को सबक सिखाना चाहती थीं. पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंश:

Advertisement
X
मेहजबी सिद्दीकी
मेहजबी सिद्दीकी

Advertisement

'बिग बॉस 11' से इस वीकेंड कॉमनर मेहजबीं सिद्दीकी बेघर हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे से बात की, जिसमें उन्होंने घर में अपने अनुभव का जिक्र तो किया ही, साथ में यह भी बताया कि वो हिना खान को सबक सिखाना चाहती थीं. पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंश:

1. आप खुद के घर से बाहर होने का क्या कारण मानती हैं?

मुझे नहीं पता. मेरे ख्याल से घर लोगों से भरा है और किसी ना किसी को तो घर से बाहर जाना ही थी. शायद इसीलिए मैं यहां हूं.

2. लोगों का कहना है कि आप शो में एक्टिव नहीं थीं.

मैं घर में दूसरों के झगड़े में नहीं पड़ती थी. मुझे लगता है बिग बॉस का यह सीजन सबसे बेकार है. जहां तो शो में एक्टिव होने की बात है, तो मैं बंदगी, बेनाफ्शा और सपना से ज्यादा एक्टिव थी.

Advertisement

3. घर में झगड़ों के लिए कौन जिम्मेदार है?

अर्शी और आकाश जान-बूझ के लड़ते हैं और पुनीश और बंदगी के कारण घर में सब अनकंफर्टेबल हो जाते हैं. हिना खान कभी भी लोगों को भड़काने में पीछे नहीं रहतीं.

किस के बाद प्रियांक ने बेनाफ्शा के लिए मुंडवाया सिर

4. हाल ही में हिना के साथ आपका झगड़ा हुआ था. समस्या क्या थी?

हिना को सबक सिखाना जरूरी है. घर में अर्शी इस काम के लिए है. हिना को अपने जुबान पर लगाम लगाने की जरूरत है. वो कभी-कभी रूड हो जाती हैं.

5. आपको लगता है कि प्रियांक के वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद घर में चीजें बदल गई हैं?

प्रियांक बहुत बड़ा बंदर है और हिना उसे कंट्रोल करती है.

बिग बॉस: बेनाफ्शा का हॉट वीडियो वायरल, लोग कर रहे ये बात...

6. आपके हिसाब से फिनाले में कौन जाना चाहिए?

शिल्पा, विकास, हितेन, अर्शी. हिना को नहीं जीतना चाहिए.

Advertisement
Advertisement