scorecardresearch
 

BIGG BOSS: घर से निकलने के बाद प्रियांक ने कहा- हिना के साथ समस्या है

30 दिसंबर को बिग बॉस 11 के घर से प्रियांक शर्मा बहार हो गए. उन्हें लव त्यागी से कम वोट्स मिले थे. घर में उनकी बॉन्डिंग हिना खान और लव त्यागी से बहुत अच्छी थी, लेकिन घर से बाहर आने के बाद उन्होंने हिना के लिए कह दिया है कि उन्हें कोई समस्या है.

Advertisement
X
हिना खान, प्रियांक शर्मा
हिना खान, प्रियांक शर्मा

Advertisement

30 दिसंबर को बिग बॉस 11 के घर से प्रियांक शर्मा बहार हो गए. उन्हें लव त्यागी से कम वोट्स मिले थे. घर में उनकी बॉन्डिंग हिना खान और लव त्यागी से बहुत अच्छी थी, लेकिन घर से बाहर आने के बाद उन्होंने हिना के लिए कह दिया है कि उन्हें कोई समस्या है.

एक इंटरव्यू में उन्होंने हिना के बारे में बात करते हुए कहा- हिना एक ऐसी हैं, उनको लगता है कि वो शायद उस टाइम पर नहीं हैं, लेकिन सलमान भाई ने बोला कि हम सब एक टाइम पर कहीं ना कहीं असुरक्षित महसूस करते हैं.

महाअखाड़े में सभी कंटेस्टेंट, पुनीश-आकाश ने किया सलमान को इम्प्रेस

हां, हिना भूलती हैं, प्रॉब्लम है, हिना को प्रॉब्लम है भूलने की यह हम सब जानते हैं इसलिए उनको बादाम दिए जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वो कभी गलत नहीं होतीं.

Advertisement

BIG BOSS: सलमान ने लगाई हिना की क्‍लास, 'बयान बदलना बंद करो'

शो में अपनी जर्नी के बारे में उन्होंने कहा- मैं हमेशा पॉजिटिव ही रहा हूं. एक टाइम ऐसा था कि मुझसे गलतियां हो रही थीं, मैं समझ नहीं पा रहा था उस चीज को संभालू कैसे.

Advertisement
Advertisement