बिग बॉस 11 के खत्म होने में दो हफ्ते ही बचे हैं. बीते हफ्ते प्रियांक शर्मा के घर से बाहर जाने के बाद दर्शकों को यह जानने की उत्सुकता थी कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए कौन नॉमिनेट होगा और फिनाले का टिकट किसे मिलेगा?
यह जानकर बहुतों को हैरानी हो सकती है कि हिना खान, शिल्पा शिंदे या विकास गुप्ता को नहीं बल्कि आकाश डडलानी और पुनीश शर्मा को फिनाले का टिकट मिल गया है. इसका मतलब यह हुआ कि इस बार हिना, शिल्पा, विकास और लव घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
Akash Dadlani and Puneesh Sharma are on cloud nine by being safe this week! Catch all the hungama only on #BB11.
— COLORS (@ColorsTV) January 1, 2018
जब Bigg Boss के विनर बन गए आकाश ददलानी, घर में हुआ जमकर घमासान
बिग बॉस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पुनीश और आकाश नजर नहीं आ रहे हैं.
New dreams, new hopes, new experiences and new joys, wishing you all a very happy and prosperous New Year! #BB11 #Happy2018 pic.twitter.com/B5EjqEl1BK
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 1, 2018
सोमवार के एपिसोड में शिल्पा और हिना, विकास गुप्ता के बारे में बात करती हैं. हिना कहती हैं कि अंतिम दो हफ्ते दो साल की तरह लग रहे हैं.