scorecardresearch
 

Bigg Boss: शिल्पा-हिना को नहीं, इन 2 कंटेस्टेंट को मिला फिनाले का टिकट

बिग बॉस 11 के खत्म होने में दो हफ्ते ही बचे हैं. बीते हफ्ते प्रियांक शर्मा के घर से बाहर जाने के बाद दर्शकों को यह जानने की उत्सुकता थी कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए कौन नॉमिनेट होगा और फिनाले का टिकट किसे मिलेगा?

Advertisement
X
बिग बॉस 11
बिग बॉस 11

Advertisement

बिग बॉस 11 के खत्म होने में दो हफ्ते ही बचे हैं. बीते हफ्ते प्रियांक शर्मा के घर से बाहर जाने के बाद दर्शकों को यह जानने की उत्सुकता थी कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए कौन नॉमिनेट होगा और फिनाले का टिकट किसे मिलेगा?

यह जानकर बहुतों को हैरानी हो सकती है कि हिना खान, शिल्पा शिंदे या विकास गुप्ता को नहीं बल्कि आकाश डडलानी और पुनीश शर्मा को फिनाले का टिकट मिल गया है. इसका मतलब यह हुआ कि इस बार हिना, शिल्पा, विकास और लव घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.

जब Bigg Boss के विनर बन गए आकाश ददलानी, घर में हुआ जमकर घमासान

बिग बॉस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पुनीश और आकाश नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

सोमवार के एपिसोड में शिल्पा और हिना, विकास गुप्ता के बारे में बात करती हैं. हिना कहती हैं कि अंतिम दो हफ्ते दो साल की तरह लग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement