बिग बॉस का घर हमेशा से ही रोमांस का गवाह रहा है. हर साल यहां अनेकों सच्ची और झूठी लव स्टोरी शुरू होती हैं. इस साल घर में जहां लड़ाईयां चरम पर हैं, वहीं एक कोने में दो कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार भी पनप रहा है. जी हां, इस साल का पहला रोमांस शुरू हो गया है. बंदिगी कालरा और पुनीस शर्मा के बीच प्यार की पींगे बढ़ रही हैं.
सोमवार के एपिसोड में पुनीस और बंदिगी को एक-दूसरे के साथ बहुत ही कंफर्टेबल देखा गया. पहले दोनों सोफे पर आपस में बात करते दिखे, जहां पुनीस ने बंदिगी की गोद में सिर रखा हुआ था. वह पुनीस से अपनी हाथों की रेखा के बारे में डिस्कस कर रही थीं. इसके बाद रात को घर की बत्ती बंद होने के बाद पुनीस को बंदिगी के हाथ पर किस करते हुए देखा गया. बंदिगी को भी इससे कोई ऐतराज नहीं था.
जुबैर ने कहा-सलमान किस भाई के पास और किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है'
शो के दूसरे हफ्ते में खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार होते नजर रहा है. काफी समय से घर की लड़ाईयों के देखकर दर्शक भी बोर हो गए थे. अब उन्हें रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा. इन दोनों को आजकल एक-दूसरे के साथ अक्सर बातें करते हुए देखा जाता है.
वैसे बता दें, कुछ दिन पहले शो में बंदिगी और पुनीस को यह डिस्कस करते हुए देखा गया था कि अगर उन्हें शो में लंबे समय के लिए टिके रहना है तो लव एंगल दिखाना होगा. खैर यह तो सभी जानते हैं कि बिग बॉस के घर में शुरू हुआ प्यार कितना सच्चा होता है और कितना झूठा. इसका उदाहरण पिछले एपिसोड में कई बार देखने को मिला है. अब पुनीस और बंदिगी का लव कार्ड कितने दिनों तक इन्हें गेम में बनाए रखता है यह तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा.
BIGG BOSS11: गेट खुला देख घर से भाग रहा था ये कंटेस्टेंट, पकड़ा गया
वैसे बिग बॉस के घर में अब पड़ोसी भी आ चुके हैं. घर में हो रही विकास और शिल्पा की नॉनस्टॉप लड़ाईयों के बाद देखना मजेदार होगा कि इस लिस्ट में नया नाम किसका जुड़ता है. शिल्पा-विकास के आए दिन के झगड़ों की वजह से घरवाले भी काफी परेशान हो गए हैं. शिल्पा ने हाल ही में विकास पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है. इस घमासान में ज्यादातर घरवाले विकास के सपोर्ट में आ गए हैं.
खबर है कि इन झगड़ों से परेशान होकर विकास ने घर से भागने की भी कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स की गलती की वजह से बिग बॉस के घर का एक दरवाजा खुला रह गया था. जब विकास ने ये खुला दरवाजा देखा, तो वो तुरंत वहां से भाग निकले. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्हें पकड़कर वापस लाया गया. मगर घर से भागकर उन्होंने बिग बॉस के घर का नियम तोड़ा, इसलिए उन्हें कालकोठरी में डाल दिया गया है.