कलर्स पर प्रसारित होना वाला रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 जल्द ही शुय होने वाला है. टीवी पर सबसे पॉप्यूलर ये शो फिर से एक बार चर्चा में. इस बार के शो में एक नया ट्विस्ट भी जुड़ रहा है.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स इस बार ऐसे कंटेस्टेंट की तलाश कर रहे हैं जो एक ही फैमिली से हों. ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट और उनकी फैमिली को सेलेक्ट भी कर लिया गया है जो बिग बॉस के घर में आपस में भिड़ते नजर आएंगे. आपको शो में मां-बेटी, पिता-बेटा और भाई-बहन की जोडि़यां दिख सकती हैं. अब शो का ये नया तड़का कितनी टीआरपी खींच पता है की नहीं.
बिग बॉस 10: इस घिनौनी हरकत के बाद स्वामी ओम को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता
बता दें कि सलमान खान इन दिनों टाइगर जिंदा है की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन वह मोरक्को में जल्द से जल्द अपनी शूटिंग खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. आ रही खबरों के मुताबिक सलमान मोरक्को से इस हफ्ते वापस आने के बाद 30 जुलाई को शो के प्रोमो की शूटिंग कर सकते हैं. खबरें हैं कि सितंबर में शो ऑनएयर हो जाएगा.
Bigg boss 10: ओम स्वामी की बेहूदा हरकत का सलमान ने दिया करारा जवाब