बिग बॉस 11 के पहले वीकेंड वार में घरवालों के सामने सलमान खान आए और सबसे से ज्यादा सलमान का कहर जुबैर खान पर गिरा. सलमान ने जुबैर को कहा कि तुम लोग नाम खराब करने आते हो यहां, वहीं हिना को भी सलमान ने बोला कि आप गर्ल पावर का नारा लगाती हैं लेकिन जब अर्शी खान को जुबैर ने उल्टा सीधा कहा तो आप चुप क्यों थीं.
बिग बॉस 11 का घर बारुद का ढेर बना हुआ है और इसका विस्फोट वीकेंड वार में भी हुआ. सलमान ने जुबैर की क्लास लगाते हुए कहा कि औकात दिखानी है न तुझे अपनी तो दिखा अपनी औकात मुझे. उसके बाद जब जुबैर ने सलमान को सॉरी भाई बोला तो वो और भड़क गए और कहा कि तू मुझे भाई नहीं बोलेगा. सलमान ने कहा कि नाम खराब करने आते हैं यहां, अम्मी का नाम खराब करोगे, मोहल्ले का नाम खराब करोगे और क्या बोलोगे कि बच्चों के लिए आया हूं यहां. सलमान ने सलमान ने हसीना के दामाद होने पर भी सवाल उठाया, कहा इसने इंटरव्यू में झूठ बोला.
Bigg Boss 11: हाथापाई तक पहुंचा शिल्पा शिंदे-विकास का झगड़ा, हिना ने भी दिखाए अपने रंग
.@beingsalmankhan seems to be agitated with Zubair Khan's attitude! Will he forgive him for his behavior? #WeekendKaVaar pic.twitter.com/E8nNv0MFFs
— COLORS (@ColorsTV) October 7, 2017
जुबैर के अलावा सलमान ने हिना को भी आड़े हाथों लिया. सलमान ने हिना से पूछा कि वो गर्ल पावर का नारा लगाती हैं लेकिन जब जुबैर, अर्शी को उल्टा-सीधा बोल रहा था तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा. सलमान ने हिना की कोई बात नहीं सुनी, उन्होंने हिना को बोला की हर बात आपके हिसाब से नहीं होगी.
Bigg Boss 11: सपना चौधरी ने दी शो छोड़ने की धमकी, जानें क्यों हुईं नाराज
वीकेंड वार में माहौल काफी गर्म दिखा. सलमान काफी गुस्से में थे तो कंटस्टेंट भी उनका ये रूप देखकर थोड़ा सहमे हुए दिखे.
Bigg Boss11 के पहले एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुईं 'भाभी जी', छलक गए आंसू
बता दें कि हसीना पारकर का दामाद बताकर विवादों में फंसे जुबैर खान को घर से बाहर भी देख सकते हैं. दरअसल, घर के अंदर कोई भी जुबैर से खुश नहीं है. उधर, घर से बाहर भी जुबैर की पहचान को लेकर विवाद कानूनी लड़ाई तक पहुंचता नजर आ रहा है.खुद को हसीना पारकर का दामाद बताने वाले जुबैर की अलग सच्चाई सामने आ रही है. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक हसीना फिल्म के को-प्रोड्यूसर और दाऊद परिवार के सदस्य समीर आंतुले ने जुबैर को फ्रॉड बताया है. उन्होंने कहा- उनका (जुबैर) हमारे परिवार से कोई कनेक्शन नहीं है. वो दाऊद का टाइटल पबल्सिटी के लिए यूज कर रहा है. हम जल्द उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे.