साल 2017 में सपना चौधरी बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के तौर पर आईं. यहां पर उन्होंने सलमान खान समेत पूरे देश को अपने डांस का दीवाना बना दिया. उनकी पपुलरटी काफी तेजी से बढ़ी और उनके गाने हरियाणा से निकलकर देश और दुनियाभर में पसंद किए जाने लगे. सपना टीवी की दुनिया में अपने पांव जमा रही हैं. हाल ही में वे सुनील ग्रोवर के शो कानपुर वाले खुरानाज में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने सुनील ग्रोवर के साथ अपने सुपरहिट गानों पर डांस कर ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया.
सोशल मीडिया पर सपना के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सपना, तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर सुनील ग्रोवर के साथ जम कर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. देखने वाली बात ये भी है कि सुनील भी सपना के स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. डांस परफॉर्मेंस इतनी धमाकेदार थी कि शो में मौजूद ऑडियंस भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाई. इसके अलावा घूंघट के नाम से भी उनका एक गाना हाल ही में रिलीज हुआ है.
गाना सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. गाने को पहले से ही काफी व्यूज मिल रहे हैं.
View this post on Instagram
love you kurana's .......! #event #realityshows #teriaakhyakayokajal #talent #desiqueen
View this post on Instagram
सपना बतौर एक्ट्रेस दोस्ती के एफेक्ट्स से डेब्यू करने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फिल्म अगले महीने फरवरी में रिलीज हो रही है. समय के साथ साथ सपना चौधरी की पॉपुलैरटी बढ़ती जा रही है. इस बीच उन्होंने कई सारे इंटरव्यू भी दिए जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ स्ट्रगल और पॉपुलैरटी के बारे में बातें कीं. उन्होंने बतया कि वे भारी डिप्रेशन के दौर से भी गुजर चुकी हैं. एक समय ऐसा था जब उनके डांस मूव्स को वल्गर कहा जाने लगा था. वे उस दौरान काफी मायूस हो गई थीं और उन्होंने सुसाइड तक करने की कोशिश की थी.
View this post on Instagram
सुनील ग्रोवर की बात करें तो वे सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वे सलमान समेत भारत की टीम के साथ गोवा में हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कानपुर वाले खुरानाज के बंद होने के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि- मैंने इस शो के शुरू होने से पहले ही भारत के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन कर दिया था. दरअसल मैं शूटिंग शुरू होने से पहले खाली समय में छोटे पर्दे पर वापसी करने को उत्सुक था. इसलिए मैंने कानपुर वाले खुरानाज में काम करने का फैसला लिया.