बिग बॉस के घर में हाईवोल्टेज ड्रामा चालू है. अब तक शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच जंग चल रही थी. अब शो में सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच कैटफाइट देखने को मिल रही है. अर्शी ने सपना को नाचने वाली बोला. जिसके बाद सपना अपना आपा खो बैठीं और उन्हें मारकर अस्पताल भेजने की धमकी दे डाली.
दरअसल, घर में कंटेस्टेंट्स के बीच बीतचीत हो रही थी. तभी अर्शी ने कहा कि हितेन मुझे अपनी रानी बनाएगा और हमारी शादी भी होगी. इस पर सपना ने कहा, सही है जिनकी असली में शादी नहीं हो सकती बढ़िया है नकली में हो जाए. इस पर अर्शी ने कहा, तो क्या जगह-जगह नाचने वालों की शादी होगी. बस फिर क्या था सपना अर्शी के कमेंट से इतना नाराज हो गईं कि उन्होंने अर्शी को परेशान करने की ठान ली.
बिग बॉस में फिर जाने को तैयार है जुबैर खान, पढ़ें उसकी शर्त
सपना ने कहा, अर्शी ने मुझे नाचने वाली कहा, अब तो इसे मैं हॉस्पिटल पहुंचाकर रहूंगी. वहीं अर्शी ने सपना पर मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.
Har taane ka milega karaara jawab jab takrayenge Arshi Khan aur Sapna Choudhary. Catch #BB11 tonight at 10:30 PM. #BBSneakPeek pic.twitter.com/TwarcZXSbC
— COLORS (@ColorsTV) October 11, 2017
वैसे, दोनों के बीच लड़ाई तो शनिवार के वीकेंड वार एसिसोड से देखने को मिल रही है. तभी से इनके बीच कहासुनी जारी है. दोनों के बीच सुल्तानी अखाड़े में दंगल हुआ था. जिसमें सपना जीती थीं. रही-सही कसर राजा-रानी टास्क में पूरी हो गई. जहां राजा बने हितने ने सपना को रानी अर्शी के पैर दबाने को कहा. घर में इस मसले पर खूब हंगामा हुआ. सपना ने अर्शी के पैर दबाने से मना कर दिया. लेकिन हितेन के कहने पर उन्होंने टास्क पूरा किया.
बिग बॉस के घर के ऐसे हालात देखकर तो लगता है कि पूरा घर ही सुल्तानी अखाड़ा बन गया है. अर्शी हमेशा से ही अपने शब्दों की वजह से घरवालों का निशाना बनी रहती हैं. हर कोई उन्हें सही तरीके से बात करने और झगड़ा ना करवाने की हिदायत देता है. लेकिन लगता है सपना को इससे फर्क नहीं पड़ता. वीकेंड के वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने भी अर्शी को गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करने को कहा था.
BIGG BOSS11: गेट खुला देख घर से भाग रहा था ये कंटेस्टेंट, पकड़ा गया
बुधवार को दिखाए गए एपिसोड में विकास की हिना और शिल्पा शिंदे के साथ जबरदस्त फाइट हुई थी. वहीं पुनीस और बंदिगी के बीच पनप रहे रोमांस की झलकियां भी देखने को मिली. पुनीस को बार-बार बंदिगी के हाथों पर किस करते और उन्हें हग करते देखा गया था.