बिग बॉस 11 में जब से शिल्पा शिंदे की एंट्री हुई है तभी से उनकी फैन फोलोविंग दोगुनी हो चुकी है. बीते एपिसोड्स में शिल्पा शिंदे के हर टास्क में कम हिस्सेदारी नजर आ रही है. शिल्पा शिंदे बीते टास्क टिकट टू फिनाले में भी काफी रिलैक्स नजर आईं. यही नहीं इस टास्क के अंत में शिल्पा को ये तक कहते भी सुना गया कि उन्हें टिकट टू फिनाले की उन्हें कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें सिर्फ अपने फैन्स पर पूरा विश्वास है.
बिग बॉस: 14 हफ्ते में पहली बार शिल्पा शिंदे के दिल से लगी ये बात, रो पड़ीं
शिल्पा के इस तरह के बयान को सोशल मीडिया पर उनका ओवरकॉन्फिडेंस कहा जा रहा है. लेकिन ट्विटर पर शिल्पा के बारे में ऐसा कहे जाने पर उनके भाई आशुतोष शिंदे ने जवाब दिया है. आशुतोष ने ट्वीट किया, वो कह रहे हैं कि शिल्पा ओवर कॉन्फिडेंट हैं लेकिन ऐसा नहीं है ये उनका अपनी फैन फैमिली के प्रति विश्वास है. मैं इसे उनकी फैन फैमिली पर छोड़ता हूं कि ये ओवरकॉन्फिडेंस है या फिर विश्वास.
Bigg Boss: दांव पर लगी शिल्पा की जीत, क्या ये कंटेस्टेंट जीतेगा शो!They say #ShilpaShinde is becoming over confident #bb11.. but she is just showing her faith in her fan family.. I leave it up to her fan family to decide weather it's overconfidence or trust!!
🙏🙏🙏
Time to prove her right not only for this show but forever!@ColorsTV
— Ashutosh Shinde (@shindeashutosh) January 4, 2018
इसके बाद शिल्पा शिंदे के भाई ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने मॉल में लाइव वोटिंग के लिए पहुंचे शिल्पा के फैन्स की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा ये ओवरकॉन्फिडेंस नहीं बल्कि प्यार और विश्वास है.
This isn't overconfidence.. this is love & faith 🙏🙏🙏#Shilpians rock
Way to go #Shilpian #supportshilpashinde #IAmWithShilpa #WeLoveShilpaShinde @ColorsTV @EndemolShineIND pic.twitter.com/hh0Y26K4bL
— Ashutosh Shinde (@shindeashutosh) January 4, 2018
Sahi Pakde Hai 😀👍🏻
Crazy Shilpa Shinde Fans At #InorbitMall Vashi Everywhere Everyone Buzzing Shilpa Shilpa Crazy Fans Crazy Crowd Supporting Shilpa Shinde Winning Hearts💗#WeLoveShilpaShinde #BB11 pic.twitter.com/iOrR61GHn8
— Danny 💥 (@Mati9ee) January 4, 2018