scorecardresearch
 

शि‍ल्पा शिंदे को बताया ओवरकॉन्फ‍िडेंट तो उनके भाई ने ये तस्वीरें शेयर कर दिया जवाब

शि‍ल्पा शिंदे को ओवरकॉन्फ‍िडेंट कहने वालों को उनके भाई आशुतोष ने दिया जवाब, मॉल में लाइव वोटिंग के दौरान शि‍ल्पा के फैन्स की भीड़ की तस्वीरें भी की पोस्ट.

Advertisement
X
ये फोटो शि‍ल्पा शि‍ंदे के भाई ने शेयर की है.
ये फोटो शि‍ल्पा शि‍ंदे के भाई ने शेयर की है.

Advertisement

बिग बॉस 11 में जब से शि‍ल्पा शिंदे की एंट्री हुई है तभी से उनकी फैन फोलोविंग दोगुनी हो चुकी है. बीते एपिसोड्स में शि‍ल्पा शिंदे के हर टास्क में कम हिस्सेदारी नजर आ रही है. शि‍ल्पा शिंदे बीते टास्क टिकट टू फि‍नाले में भी काफी रिलैक्स नजर आईं. यही नहीं इस टास्क के अंत में शि‍ल्पा को ये तक कहते भी सुना गया कि उन्हें टिकट टू फिनाले की उन्हें कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें सिर्फ अपने फैन्स पर पूरा विश्वास है.

बिग बॉस: 14 हफ्ते में पहली बार शिल्‍पा शिंदे के दिल से लगी ये बात, रो पड़ीं

शि‍ल्पा के इस तरह के बयान को सोशल मीडिया पर उनका ओवरकॉन्फिडेंस कहा जा रहा है. लेकिन ट्विटर पर शि‍ल्पा के बारे में ऐसा कहे जाने पर उनके भाई आशुतोष शिंदे ने जवाब दिया है. आशुतोष ने ट्वीट कि‍या, वो कह रहे हैं कि शि‍ल्पा ओवर कॉन्फिडेंट हैं लेकिन ऐसा नहीं है ये उनका अपनी फैन फैमिली के प्रति विश्वास है. मैं इसे उनकी फैन फैमिली पर छोड़ता हूं कि ये ओवरकॉन्फ‍िडेंस है या फिर विश्वास.

Advertisement
Bigg Boss: दांव पर लगी शिल्पा की जीत, क्या ये कंटेस्टेंट जीतेगा शो!

इसके बाद शि‍ल्पा शिंदे के भाई ने एक और ट्वीट कि‍या. इस ट्वीट में उन्होंने मॉल में लाइव वोटिंग के लिए पहुंचे शि‍ल्पा के फैन्स की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा ये ओवरकॉन्फिडेंस नहीं बल्कि प्यार और वि‍श्वास है.

Advertisement
Advertisement