'बिग बॉस 11' के शुरू होने के बाद एक्टर रोमित राज अचानक सुर्खियों में आ गए. दरअसल, वो 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे के एक्स बॉयफ्रेंड हैं. दोनों का रिश्ता टूटे तो कई साल हो गए, लेकिन साल 2018 रोमित के लिए गुड न्यूज लाया है.
रोमित की 'फियर फाइल्स' से छोटे पर्दे पर वापसी हो रही है. उन्होंने एक बयान में कहा- मैं अपने 15 साल के करियर में पहली बार फियर फाइल्स कर रहा हूं. इस शो की ऑडियंस बहुत बड़ी है. यह एक कपल की स्टोरी है और मेरा रोल बहुत चैलेंजिंग है.
शादी से 2 दिन पहले भाग गई थीं शिल्पा शिंदे? TV पर बताई सच्चाई
रोमित अंतिम बार सीरियल 'चलती का नाम गाड़ी' में नजर आए थे. ये 2015 में टीवी पर प्रसारित होता था. करीब दो साल बाद उनकी फिर से वापसी हो रही है. उन्होंने कहा कि वो लव स्टोरी ड्रामा करना चाहते हैं.
कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि वो बिग बॉस में एंट्री करने वाले हैं, लेकिन ऐसा अभी तक हुआ नहीं. जीटीवी के शो मायका में दोनों ने साथ काम किया था. दोनों ने 2009 में शादी करने का फैसला लिया था. उनके शादी के कार्ड्स भी छप गए थे, लेकिन शादी के कुछ दिन पहले ही ये रिश्ता टूट गया था.
क्या शिल्पा शिंदे की जिंदगी में हो गई है एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज की वापसी?
एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि करवा चौथ के दो दिन पहले उन्हें यह एहसास हुआ कि रोमित उनके साथ एडजस्टमेंट नहीं कर सकते. वो एडजस्टिंग पति साबित नहीं होंगे. फिलहाल रोमित एक शादीशुदा इंसान हैं और उनका एक बच्चा भी है.