scorecardresearch
 

शिल्पा के सपोर्ट में आए एक्स बॉयफ्रेंड, कहा- उनकी बहुत इज्जत करता हूं

शिल्पा शिंदे के 'बिग बॉस' के घर में आने के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज भी सुर्खियों में आ गए थे. अचानक दोनों के टूटे रिश्ते की बात होने लगी. इतने दिन चुप रहने के बाद रोमित ने ट्वीट कर शिल्पा का सपोर्ट किया है.

Advertisement
X
रोमित राज, शिल्पा शिंदे
रोमित राज, शिल्पा शिंदे

Advertisement

शिल्पा शिंदे के 'बिग बॉस' के घर में आने के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज भी सुर्खियों में आ गए थे. अचानक दोनों के टूटे रिश्ते की बात होने लगी. इतने दिन चुप रहने के बाद रोमित ने ट्वीट कर शिल्पा का सपोर्ट किया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- मेरे बारे में नेगेटिव कमेंट्स लिखने के बजाय, वो भी यह जाने बिना कि मेरे पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है और प्रोफेशनली मैं कैसा हूं, आपको अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट करना चाहिए. मुझे ट्रोल नहीं करना चाहिए.

Bigg Boss के बाद शिल्पा को मिलेगा ये बड़ा ऑफर!

शिल्पा हमेशा से मेरी प्रिय रही हैं और रोज मेरी प्रार्थनाओं में रहती हैं. 8 साल से शिल्पा पर मेरी खामोशी यही दिखाता है कि मैं उनकी कितनी इज्जत करता हूं और उनकी कितनी केयर करता हूं. बेस्ट और सबसे लायक कंटेस्टेंट जीते.

Advertisement

कुछ समय पहले ही रोमित को 'फियर फाइल्स' मिली है. उन्होंने एक बयान में कहा- मैं अपने 15 साल के करियर में पहली बार फियर फाइल्स कर रहा हूं. इस शो की ऑडियंस बहुत बड़ी है. यह एक कपल की स्टोरी है और मेरा रोल बहुत चैलेंजिंग है.

वो अंतिम बार सीरियल 'चलती का नाम गाड़ी' में नजर आए थे. ये 2015 में टीवी पर प्रसारित होता था. करीब दो साल बाद उनकी फिर से वापसी हो रही है. उन्होंने कहा कि वो लव स्टोरी ड्रामा करना चाहते हैं.

शि‍ल्पा शिंदे को बताया ओवरकॉन्फ‍िडेंट तो उनके भाई ने ये तस्वीरें शेयर कर दिया जवाब

कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि वो बिग बॉस में एंट्री करने वाले हैं, लेकिन ऐसा अभी तक हुआ नहीं. जीटीवी के शो 'मायका' में दोनों ने साथ काम किया था. दोनों ने 2009 में शादी करने का फैसला लिया था. उनके शादी के कार्ड्स भी छप गए थे, लेकिन शादी के कुछ दिन पहले ही ये रिश्ता टूट गया था.

एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि करवा चौथ के दो दिन पहले उन्हें यह एहसास हुआ कि रोमित उनके साथ एडजस्टमेंट नहीं कर सकते. वो एडजस्टिंग पति साबित नहीं होंगे. फिलहाल रोमित एक शादीशुदा इंसान हैं और उनका एक बच्चा भी है.

Advertisement
Advertisement