सीरियल भाबी जी घर पर हैं से दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद अब शिल्पा शिंदे लग रहा है बिग बॉस शो की सबसे चहेती कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. बिग बॉस को लेकर सबसे बड़ा अपडेट ये है कि अब इस शो की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे इंटरनेट की नई सनसनी बन चुकी हैं. बीते एपिसोड्स में शिल्पा के बेहतरीन बर्ताव को देखते हुए लगता है उनके चाहने वालों की संख्या में और इजाफा हो गया है, ऐसा क्यों कहा जा रहा है आइए जानें:
विकास को बनाना चाहती हैं कप्तान! बिग बॉस के घर में जमकर नाचीं शिल्पा शिंदे
दरअसल शिल्पा शिंदे के ट्विटर फैन्स ने उन्हें बिग बॉस की अब तक की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बना दिया है. "Shilpa winning hearts" के नाम से हैश टैग ट्विटर पर पर खूब ट्रेंड कर रहा था. इस हैश टैग के चलते शिल्पा के फैन्स ने उनके लिए 3,29,000 ट्वीट्स किए और शिल्पा का नाम ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कंटेस्टेंट के लिए फैन्स ने इतनी संख्या में ट्वीट्स किए हैं.
शादी से 2 दिन पहले भाग गई थीं शिल्पा शिंदे? TV पर बताई सच्चाई
शिल्पा के लिए उनके फैन्स के प्यार का श्रेय इस टीवी एक्ट्रेस के बिग बॉस में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाता है. जहां एक तरफ हिना खान को उनके घटिया बर्ताव के लिए दर्शकों और टीवी सिलेब्स की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है वहीं शिल्पा के लिए ट्विटर पर तारीफों की बौछार हो गई है.
Shilpa winning hearts...#supportshilpashinde #voteforshilpa #weloveyoushilpa ji @RealVinduSingh #shilpawinninghearts pic.twitter.com/CnXtxMNG57
— Praveen Singh Rajput (@praveenrajput08) December 2, 2017
Well played SHILPA u have WON more RESPECT💥👍
HINA ne toh SALMAN KHAN ki NASIYAT ki bhi AISI KI TAISE kar di !
SHILPA WINNING HEARTS#BB11
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 1, 2017
NO PR !
NO Damage Control required !
NO BOW WOWS !
SHILPA WINNING HEARTS
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 1, 2017
Shilpa! #killthemwithkindness
— Benafsha (@BenafshaSoona) November 30, 2017
History Created!@BiggBoss @ColorsTV @rajcheerfull @EndemolShineIND
Something that has Never happendend before.
Never saw such massive support for any contestant in the history of BB
"Shilpa Winning Hearts"
Reached 324K+tweets in just 8 hours.#BB11 #WeekendKaVaar
— TheKhabri BB~FC (@BiggBossNewz) December 2, 2017
And Record Break Guys 255K Tweets and Still Counting
Shilpa Winning Hearts pic.twitter.com/Zn3x0RohmT
— Shubham Shinde 💥 (@Shubham631997) December 1, 2017
विकास गुप्ता संग झगड़े से लेकर आकाश और अर्शी खान के साथ दोस्ती और फिर विकास के साथ पैच ने शिल्पा को हमेशा से घर की चर्चित कंटेस्टेंट बनाए रखा. इसके अलावा ना सिर्फ विकास को माफ करने पर बल्कि घरवालों के प्रति हमेशा मददगार रहने वाली शिल्पा ने ने अपनी इसी अदा के चलते दर्शकों को दीवाना बनाया. यही नहीं जब शिल्पा के खिलाफ कई घरवालों ने एक साथ मिलकर कई आरोप लगाए तभी भी उनका शांत एटीट्यूड दिखने को मिला.
यहां तक कि बिग बॉस 11 से बाहर हुईं बेनाफ्शा ने भी इंस्टाग्राम पर शिल्पा से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी.