scorecardresearch
 

बिग बॉस: 14 हफ्ते में पहली बार शिल्‍पा शिंदे के दिल से लगी ये बात, रो पड़ीं

बिग बॉस के घर में हुए टिकट टू फिनाले टास्‍क के बाद घर में मां नाम से मशहूर शिल्‍पा पहली बार रो पड़ी हैं.

Advertisement
X
शिल्‍पा
शिल्‍पा

Advertisement

बिग बॉस के घर में हुए टिकट टू फिनाले टास्‍क के बाद घर में 'मां' के रूप में मशहूर शिल्‍पा शिंदे 14 हफ्ते में पहली बार काफी दुखी होकर रो पड़ी हैं. कलर्स की ओर से जारी एक वीडियो में शिल्‍पाकहती हैं कि कॉमनर और सेलेब का गेम ठीक नहीं था. पुनीश ने जो बिहेव किया उससे शिल्‍पा काफी आहत हुईं हैं.

इस हफ्ते कौन जाएगा बिग बॉस से बाहर? सामने आई INSIDE PHOTOS

शिल्पा, पुनीश को कहती नजर आ रही हैं कि मैं तुम्‍हें इशारा कर रही थी कि मैं वहीं हूं. मैं कभी भी सेलेब बनने के बाद इतने सालों में नहीं बदली. पुनीश अपनी गलती मानते हुए शिल्‍पा से सॉरी भी बोलते हैं. लेकिन शिल्‍पा कहती हैं कि ऐसा मत सोचो. मैं नाराज नहीं हूं. शिल्‍पा बात करते हुए काफी इमोशनल हो जाती हैं. वो पुनीश से कहती हैं तुम लोग कॉमनर बनकर बहुत मतलबी हो गए. गेम में जो तुमने किया वो आगे जाकर सोचोगे तो बुरा लगेगा. शिल्‍पा, पुनीश को ये सीख भी देती हैं कि आगे जाकर कभी खुद को मत बोलो. जब भी रिएक्‍ट करो एक बार सोचो.

Advertisement

Bigg Boss: टूट गई दोस्ती, हिना खान ने लव त्यागी को बताया डरपोक

घर से बाहर जाकर कंटेस्‍टेंट करेंगे वोट अपील     

बता दें बिग बॉस इस हफ्ते नॉमीनेट हुए कंटेस्टेंट्स के आगे का सफर का भविष्य का फैसला करेगा. बिग बॉस ने तय किया है कि चार नॉमीनेट्ड कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाकर अपने लिए जनता से वोट अपील करेंगे.

Advertisement
Advertisement