scorecardresearch
 

प्रियांक-दिव्या के ब्रेकअप पर बोलीं बेनाफ्शाह, वीकेंड वार में होगा खुलासा

बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद बेनाफ्शाह सूनावाला ने अब दिव्या और प्रियांक के ब्रेकअप के पीछे क्या वजह थी इस बात का खुलासा किया है. वहीं दूसरी लव त्यागी के पापा को हिना नहीं बल्क‍ि ये कंटेस्टेंट ज्यादा पसंद है...

Advertisement
X
प्रियांक शर्मा, दिव्या शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला
प्रियांक शर्मा, दिव्या शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला

Advertisement

बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद बेनाफ्शाह सूनावाला ने अब दिव्या और प्रियांक के ब्रेकअप के पीछे क्या वजह थी इस बात का खुलासा किया है. वहीं दूसरी लव त्यागी के पापा को हिना खान नहीं बल्क‍ि ये शिल्पा शिंदे कंटेस्टेंट के रूप में ज्यादा पसंद है. इस वीकेंड और क्या होना वाला है खास जानें बिग बॉस अपडेट में.

बिग बॉस के शो पर सभी कंटेस्टेंट के फैमिली वाले और फ्रेंड्स मिलने आए. प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल जब घर में आई तो प्रियांक फ्रीज थे. दिव्या ने प्रियांक के सामने अपने दिल की सारी बातें रख दीं और वहीं दूसरी तरफ उन्होंने किसी भी लड़की का दिल न दुखाने की सलाह भी दी.

@divyaagarwal_official’s words move @ipriyanksharmaa to tears! Watch their emotional melt-down tonight at 10:30 PM. #BB11 #BBSneakPeek

Advertisement

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

शादी से 2 दिन पहले भाग गई थीं शिल्पा शिंदे? TV पर बताई सच्चाई

इस एपिसोड के बाद एक वेबसाइट से बात करते हुए प्रियांक की को कंटेस्टेंट रही बेनाफ्शाह ने इस कपल के ब्रेक अप के पीछे की असली वजह बताई. बेनाफ्शाह ने कहा कि दिव्या और प्रियांक के फैंस उन्हें एक आइडल कपल मनाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. बेनाफ्शा ने आगे कहा कि दिव्या और प्रियांक के ब्रेकअप की वजह वह नहीं हैं बल्क‍ि इसके जिम्मेदार प्रियांक खुद हैं.

वहीं दूसरी तरफ घर में अपने बेटे और बाकी कंटेस्टेंट से मिलने आए लव त्यागी के पापा ने कहा शिल्पा शिंदे को कहा कि वो उनकी फेवरेट हैं. अपने बेटे के बारे में बोलते हुए लव के पापा ने कहा कि तुमने हमारा नाम रोशन किया है और भगवान तुम्हारा भला करें. अच्छा खेल रहे हो और अच्छे से खेलो.

Bigg boss: सामने आया विनर का नाम, मनु पंजाबी ने किया दावा

बता दें कि इस वीकेंड शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है और इसी के साथ शो में करिश्मा तन्ना और करण पटेल की एंट्री होने वाली है.

Advertisement
Advertisement