बिग बॉस 11 की विनर और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे कोरोना काल में एक्टिंग से परे कुछ अलग कर रही हैं. ऐसा हम नहीं उनका लेटेस्ट वीडियो बता रहा है. दरअसल, शिल्पा ने कंस्ट्रक्शन साइट पर ड्रिलिंग मशीन से ड्रिल करते हुए एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने लोगों को इस मुश्किल घड़ी में भी पॉजिटिव रहने का मैसेज दिया है.
वीडियो में शिल्पा शिंदे जींस-कुर्ता और कैप लगाए नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो को शेयर कर लिखा- 'लॉकडाउन हो गया है तो मैं कंस्ट्रक्शन फील्ड में घुस गई, जिसके पास अभी काम नहीं है वो लोग अपनी फील्ड चेंज कर सकते हैं...समय सब कुछ ठीक कर देगा...सकारात्मक रहें'. उनके इस पोस्ट पर फैंस उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं.
फैंस ने की तारीफ
एक यूजर ने लिखा- 'आप ऑल राउंडर गर्ल हैं...आशीर्वाद बना रहे आप पर और सुरक्षित रहें आप...हमेशा आपको प्यार'. वहीं एक यूजर ने लिखा- 'ये असली शिल्पा शिंदे है. बिग बॉस में जैसी थीं एकदम वैसी ही. आप हमेशा ही रियल और टू द प्वाइंट रही हैं. दूसरे सेलिब्रिटीज की तरह नहीं जो हॉलीडे पिक्चर्स डालते रहते हैं'. एक यूजर ने शिल्पा के काम की तारीफ करते हुए लिखा- 'कोई काम छोटा नहीं होता'. इसी तरह अन्य यूजर्स ने शिल्पा के इस वीडियो पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है.
घर बदलने के कारण अमिताभ बच्चन को हुआ ये नुकसान, ब्लॉग में जताई नाराजगी
अंगूरी भाभी बन दर्शकों के बीच छाईं शिल्पा
मालूम हो शिल्पा शिंदे को भाबीजी घर पर हैं शो से शोहरत मिली. इस शो ने शिल्पा के अंगूरी भाभी वाले किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. भाबीजी घर पर हैं के अलावा शिल्पा आंधी, आवाज दिल से दिल तक, भाभी, हातिम, संजीवनी, बेटियां अपनी या पराई धन, सोलह श्रृंगार, मायका, चिड़िया घर, लापतागंज समेत अन्य शोज में काम कर चुकी हैं. शिल्पा ने बिग बॉस 11 में भी अपनी गेम स्ट्रैटजी से सभी का दिल जीत लिया था. वे शो की विनर रही थीं.