बिग बॉस-12 का ग्रैंड प्रीमियर 16 सितंबर को होने की अटकलें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में शो से जुड़ा एक बड़ा ट्विस्ट सामने आ रहा है. दावा है कि इस बार बिग बॉस-12 के लिए सलमान खान 5 प्रोमो शूट करेंगे. सभी प्रोमो मुंबई के महबूब स्टूडियो में शूट किए जाएंगे.
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, ''इन पांचों प्रोमो को एक-एक कर ऑनएयर किया जाएगा. इस बार शो जोड़ी फॉर्मेट रखा गया है. इसलिए कहा ये भी जा रहा है कि इसी फॉर्मेट को दिखाने के लिए सलमान सभी प्रोमो में डबल रोल में दिखेंगे. चर्चा ये भी है कि बिग बॉस-12 में 6 सेलेब्रिटी जोड़ियां और 7 कॉमनर्स जोड़ी होंगी. ''
इस दिन होगा बिग बॉस-12 का ग्रैंड प्रीमियर, सलमान करेंगे होस्ट!
रिपोर्ट्स के अनुसार, ''शो को पहले से ज्यादा मेजदार बनाने के लिए एक ही सेक्स के कपल नजर आ सकते हैं. गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके अलावा एडल्ट स्टार की खोज भी की जा रही है. पोर्न स्टार शांति डायनामाइट के पार्टिसिपेट करने की भी खबर है.''
Bigg Boss is back and this time we're looking for jodis! Friend, relative, sibling, boss, bring anyone with you to the #BB12 house! Make a video with your partner and upload it now on @justvoot! @iamappyfizz @oppomobileindia pic.twitter.com/DcUtYbeRF5
— COLORS (@ColorsTV) April 20, 2018
क्या हिना खान को भूलने की बीमारी? अब याद नहीं बिग बॉस की पुरानी बातें
खबरों के मुताबिक, टीवी की कई जोड़ियों को शो का ऑफर दिया गया है. एक्ट्रेस दीपिका सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और उनकी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी, मिलिंद सोनम और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर, रित्विक धनजानी और उनकी गर्लफ्रेंड आशा नेगी, निकेतन धीर और कृतिका सेंगर, सृष्टि रोडे और मनीष नागदेव, हैली शाह को अप्रोच किया गया है.