बिग बॉस के घर से शनिवार को मेघा और जसलीन का सफर खत्म हो गया. इसके साथ ही रविवार का दिन नए टास्क के साथ आने वाला है. लेकिन टास्क बहुत इमोशनल होगा क्योंकि इसमें घर के सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट सुरभि और दीपक भी फूट-फूटकर रोते नजर आए.
Contestants hue hai kaafi emotional dekhkar apne gharwalon ko 3 mahine baad. Dekhiye ye pyaar bhara milan, aaj raat 9 baje #FamilySpecial mein. #BiggBoss12 #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/6rsFYyAmwL
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2018
दरअसल, बिग बॉस सीजन 12 के खत्म होने में महज 3 हफ्ते बचे हैं. ऐसे सभी सदस्यों से मिलने उनके परिवार वाले पहुंचे. 3 महीने से अपने परिवार से दूर सभी कंटेस्टेंट जब अपने घरवालों से मिले तो उनकर बुरा हाल हो गया. सबसे पहले श्रीसंत से मिलने उनकी पत्नी और दोनों बच्चे आए. इसके बाद घर में करणवीर बोहरा के बच्चे और वाइफ टीजे की एंट्री हुई. दोनों ही अपने परिवार को देखकर इमोशनल हो गए. लेकिन घर में आंसुओं की बाढ़-सी तब आ गई जब घर में पहुंचें दीपक के बाबूजी. उन्हें देखकर दीपक खुद को संभाल नहीं सके.
#DeepakThakur milenge apne pita se 3 mahine baad! Dekhiye unka bhavook milan, aaj raat 9 baje! #BiggBoss12 #BB12 #FamilySpecial @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/HsDdT7Gaed
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2018
दीपक अपने बाबू जी के पैरों पर सिर रखकर बहुत रोए. दीपक के पिता ने उनसे कहा, तुमने हमें गरीबी से निकाला है. हम पहली बार प्लेन में बैठे, पहली बार एक हजार का जूता खरीदे हैं. ये सब सुनकर घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट की आंखें नम हो गईं.
दीपक के बाद घर में सुरभि के भाई और रोहित की मां ने एंट्री की. फैमिली स्पेशल एपिसोड घरवालों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक रहा. जो कंटेस्टेंट घर में अक्सर लड़ते-झगड़ते नजर वो भी भावुक दिखे. ये एपिसोड रविवार वीकेंड का वार में टेलीकास्ट होने जा रहा है. शो के स्पेशल प्रोमो को बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया है.