scorecardresearch
 

हॉस्पिटल में एडमिट बिग बॉस 12 फेम सृष्टि रोड़े ने दिया हेल्थ अपडेट, लिखा ये नोट

सृष्टि को Sssshhh Phir Koi Hai, छोटी बहू, शोभा सोमनाथ की, पुनर विवाह-एक नई उम्मीद और चलती का नाम गाड़ी और इश्कबाज जैसे शोज में एक्टिंग करते देखा गया है. 2007 में सृष्टि ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वो कुछ इस तरह नाम के शो में दिखी थी.

Advertisement
X
सृष्टि रोड़े
सृष्टि रोड़े
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हॉस्पिटल से सृष्टि ने शेयर किया वीडियो
  • सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुईं सृष्टि
  • बिग बॉस जैसे शो में आ चुकी हैं नजर

बिग बॉस 12 फेम एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने हॉस्पिटल से सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है. उन्होंने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुई है. इस दौरान उन्होंने फेस मास्क भी लगाया हुआ है. इस वीडियो के साथ उन्होंने फैंस के लिए एक नोट भी लिखा है. 

Advertisement

सृष्टि ने शेयर किया वीडियो
सृष्टि ने लिखा- सर्जरी के लिए जाने से ठीक पहले! 5 दिन हो गए! अभी भी अस्पताल में हूं, लेकिन ठीक हो रही हूं! शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. सृष्टि इस दौरान काफी पॉजिटिव और खुश दिखीं. बिग बॉस 12 में सृष्टि को काफी पसंद किया गया था. 

फेवरेट हीरो से मिलकर खुश हुईं अनुपमा की बा, क्लास बंक कर के देखने जाती थीं फिल्में

जब 'स्पाइडरमैन' ने की थी अमिताभ बच्चन की तारीफ, बताया था रॉयलिटी

वो कई फेमस टीवी शोज भी कर चुकी हैं. सृष्टि को Sssshhh Phir Koi Hai, छोटी बहू, शोभा सोमनाथ की, पुनर विवाह-एक नई उम्मीद और चलती का नाम गाड़ी और इश्कबाज जैसे शोज में एक्टिंग करते देखा गया है. 2007 में सृष्टि ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वो कुछ इस तरह नाम के शो में दिखी थी. अब खबरें हैं वो अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. सृष्टि को गबरू गैंग नाम की फिल्म में देखा जाएगा. ये फिल्म काइट फ्लाइंग कल्चर पर बेस्ड होगी.

Advertisement


पर्सनल लाइफ में सृष्टि एक्टर मनीष नागदेव के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. सृष्टि और मनीष नागदेव तकरीबन 3 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे और लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने साल 2017 में सगाई कर ली थी. हालांकि, बिग बॉस से निकलने के बाद सृष्टि ने मनीष संग अपना रिलेशन खत्म कर लिया था.

 

Advertisement
Advertisement