scorecardresearch
 

All about Bigg Boss 12: जानें कैसा रहा अब तक का पूरा सफर

पिछले साढ़े तीन महीनों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 12 खत्म हो गया है. जानिए बिग बॉस 12 के बारे में सब कुछ.  जानते हैं इस रियलिटी शो का अब तक का सफर.

Advertisement
X
Bigg Boss 12
Bigg Boss 12

Advertisement

पिछले साढ़े तीन महीनों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 12 खत्म हो गया है. इस शो में कई उतार-चढ़ाव, हंसी-मजाक, लड़ाई-झगड़े और ड्रामा देखने को मिला. शो 16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ था. सीजन 12 की थीम स‍िंगल और जोड़ीदार थी. जानिए बिग बॉस 12 के बारे में सब कुछ.

शो के शुरू में सबसे ज्यादा अटेंशन अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने पाई. ये घर में गए तो थे, गुरु-शिष्य की जोड़ी के साथ, लेकिन जल्द ही बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के रूप में प्रचारित हो गए. शो में रहते हुए किसी ने भी इस रिश्ते से इंकार नहीं किया. अन्य जोड़ियों में दीपक ठाकुर-उर्वशी वाणी, सबा-सोमी खान, रोमिल चौधरी-निर्मल सिंह, शिवाशीष-सौरभ पटेल ने दर्शकों को काफी रिझाया.

शो में वाइर्ल्डकार्ड के रूप में तीन चेहरे नजर आए. सुरभि राणा, जिन्होंने रोमिल चौधरी के साथ जोड़ी बनाई, मेघा धाड़े, जो मराठी बिग बॉस की विनर हैं और रोहित सुचांती जो साथ निभाया साथिया जैसे शो कर चुके हैं.

Advertisement

Bigg Boss 12 Grand Finale: शो में पहली बार हुईं ये 7 चीजें

कौन सा कंटेस्टेंट कब बाहर हुआ

इस शो में सबसे पहले दूसरे हफ्ते में रोशमी बानिक और कृति वर्मा बाहर हुईं, जो आउटहाउस एंट्रेंस थीं. दूसरे हफ्ते में ही निर्मल सिंह बाहर हुए. इसके बाद नेहा पेंडसे चौथे हफ्ते में बाहर हो गईं. पांचवें में सौरभ और छठवें में सबा और अनूप जलोटा बाहर हो गए. सातवें हफ्ते में अनूप जलोटा को जाना पड़ा. नौवें हफ्ते में शिवाशीष और दसवें में सृष्ट‍ि रोड को जाना पड़ा. 12 वें हफ्ते में जसलीन और मेघा बाहर हो गईं. 13 और 14वें हफ्ते में क्रमश: रोहित और सोमी बाहर हुए.

शो के 102 वें दिन सुरभि बाहर हो गईं. इसके बाद टॉप 5 में पांच कंटेस्टेंट रोमिल चौधरी, करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत शामिल हुए. सीजन 12 की ट्रॉफी दीपिका ने जीतीं. श्रीसंत फर्स्ट रनरअप रहे.

इस सेलेब ने बताया- कौन है Bigg Boss 12 का व‍िनर, ट्वीट वायरल

पिछले सीजन्स के होस्ट और विजेता

सीजन      होस्ट     विनर

1      अरशद वापसी  राहुल रॉय

2    शिल्पा शेट्टी    आशुतोष कौशिक

3    अमिताभ बच्चन विंदु दारा सिंह

4    सलमान खान    श्वेता तिवारी

Advertisement

5     सलमान-संजय दत्त जूही परमार

6    सलमान     उर्वशी ढोलकिया

7    सलमान     गौहर खान

8     सलमान    गौतम गुलाटी

9    सलमान     प्रिंस नरूला

10    सलमान     मनवीर गुर्जर

11    सलमान     शिल्पा शिंदे

12    सलमान     दीपिका कक्कड़ इब्राहिम

Advertisement
Advertisement