बिग बॉस सीजन 12 के आज के एपिसोड में इस बात का फैसला हो जाएगा कि शो के विनर की ट्रॉफी कौन उठाएगा. दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, श्रीसंत, दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी फिनाले तक का सफर तय करने में कामयाब रहे हैं. शो के फिनाले एपिसोड को ज्यादा से ज्यादा मनोरंजक बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. रविवार के एपिसोड में दीपक ठाकुर सोमी खान के साथ एक रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस देंगे.
टीजर वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दीपक और सोमी हाथों में हाथ लेकर नाचते नजर आ रहे हैं. खास बात ये रहेगी कि इस डांस परफॉर्मेंस के दौरान दीपक ठाकुर खुद ही अपना गाना गा रहे होंगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि गुलाब के फूलों जैसी डिजाइन्स के बीच दीपक ठाकुर सोमी की आंखों में आंखें डाले नाचते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
मालूम हो कि उर्वशी के घर से बेघर होने के कुछ ही वक्त बाद इस बात का खुलासा हो गया था कि असल में दीपक मन ही मन सोमी खान को पसंद करते हैं. इस बात को लेकर घर में कभी-कभी दीपक की खिंचाई भी हुई. हालांकि जब सोमी घर से बाहर आईं और उनसे दीपक के प्यार के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब कुछ अलग ही था.
Grand Finale mein #DeepakThakur aur #SomiKhan jeet lenge apni romantic performance se sabka dil! Tune in tonight at 9 PM for the Bigg Dhamaal. #BB12 #BiggBoss12#BB12GrandFinale@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/wIQVWXJcil
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
सोमी ने कहा, "हर इंसान को सपने देखने का हक है. वह भी देख सकते हैं." जहां तक बात दोनों के रिश्ते की है तो सोमी ने कहा कि दोनों एक बहुत अच्छे दोस्त हैं और यह दोस्ती आगे भी चलती रहेगी. घर से बाहर आने के बाद भी उनके रिश्ते सभी सदस्यों से बेहतर बने रहेंगे जैसे कि घर में थे.
View this post on Instagram
बिग बॉस सीजन 12 का फिनाले एपिसोड आज रात 9 बजे से कलर्स टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा.