Bigg Boss 12 टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 12 का फाइनल जल्द होने जा रहा है. अब घर में श्रीसंत, Karanvir Bohra, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा, रोमिल चौधरी बचे हैं. कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर और दोस्त इन दिनों जनता से उन्हें बचाने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में एक क्यूट अपील करते हुए करणवीर वोहरा की दोनों बेटियों का वीडियो सामने आया है.
वीडियो में करणवीर बोहरा और टीजे की दोनों बेटियों ने बिग बॉस का नाम लिखी हुई टी शर्ट पहनी है. वीडियो शूट करते हुए टीजे कहती हैं कि किसके लिए वोट करना है, तब दोनों बच्चे वोट फॉर डैडा कहते नजर आ रहे हैं. करणवीर बोहरा से घर पर मिलने के लिए फैमिली राउंड में टीजे के साथ उनकी दोनों बेटियां भी गई थीं. फैमिली वीक फैंस और कंटेस्टेंट दोनों के लिए सबसे इमोशनल और शानदार रहा था.
Cutest vote appeal ever!❤
#Karanvirbohra #BiggBoss12 #BB12 @KVBohra @bombaysunshine pic.twitter.com/GC980lyfo4
— The Khabri (@TheKhbri) December 25, 2018
दूसरे कंटेस्टेंट के वोट अपील की बात करें तो हाल ही में घर से बेघर हुईं सोमी खान ने बेघर होने के साथ ही अपनी दोस्त सुरभि राणा के लिए वोट अपील की..@iamjuhiparmar ko khush karne ke liye BB Staff ko aazmaana hoga har tareeka! Kya de paayenge gharwale unhe acchi service? Jaanne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/nKjIhabl6Q
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 25, 2018
करणवीर बोहरा के लिए टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी फैंस से सपोर्ट मांगा है. वे नागिन फेम एक्टर करणवीर बोहरा को बिग बॉस सीजन 12 के विनर के रूप में देखना चाहती हैं. उन्होंने करणवीर के साथ इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है. श्वेता ने करणवीर के लिए फैंस से ढेर सारे वोट्स की अपील की है.
View this post on Instagram
Advertisement
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया वोटिंग ट्रेंड में इन दिनों श्रीसंत, दीपिका इब्राहिम और करणवीर वोहरा सबसे आगे हैं सबसे पीछे सुरभि राणा का नाम चल रहा है. आने वाले हफ्ते में देखना ये होगा कि बिग बॉस 12 के घर का विजेता कौन बनता है.
Apne nikaah ka dupatta dekhkar @ms_dipika khushi se phoole nahi sama rahi. Are you watching the Christmas special? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/C6zHdNGIPC
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2018