scorecardresearch
 

Bigg Boss 12: करणवीर बोहरा को व‍िनर बनाने के लिए बेट‍ियों ने यूं की अपील

Bigg Boss 12 टीवी के सबसे चर्च‍ित र‍ियल‍िटी शो का फाइनल जल्द होने जा रहा है. अब घर में श्रीसंत, Karanvir Bohra, दीप‍िका कक्कड़ इब्राह‍िम, दीपक ठाकुर, सुरभ‍ि राणा, रोम‍िल चौधरी बचे हैं. कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर और दोस्त इन द‍िनों जनता से उन्हें बचाने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement
X
बेट‍ियों संग करणवीर बोहरा PHOTO/ Instagram
बेट‍ियों संग करणवीर बोहरा PHOTO/ Instagram

Advertisement

Bigg Boss 12 टीवी के सबसे चर्च‍ित र‍ियल‍िटी शो ब‍िग बॉस 12 का फाइनल जल्द होने जा रहा है. अब घर में श्रीसंत, Karanvir Bohra, दीप‍िका कक्कड़ इब्राह‍िम, दीपक ठाकुर, सुरभ‍ि राणा, रोम‍िल चौधरी बचे हैं. कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर और दोस्त इन द‍िनों जनता से उन्हें बचाने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में एक क्यूट अपील करते हुए करणवीर वोहरा की दोनों बेट‍ियों का वीड‍ियो सामने आया है.

वीड‍ियो में करणवीर बोहरा और टीजे की दोनों बेट‍ियों ने ब‍िग बॉस का नाम ल‍िखी हुई टी शर्ट पहनी है. वीड‍ियो शूट करते हुए टीजे कहती हैं कि किसके ल‍िए वोट करना है, तब दोनों बच्चे वोट फॉर डैडा कहते नजर आ रहे हैं. करणवीर बोहरा से घर पर मिलने के लिए फैमिली राउंड में टीजे के साथ उनकी दोनों बेट‍ियां भी गई थीं. फैमिली वीक फैंस और कंटेस्टेंट दोनों के लिए सबसे इमोशनल और शानदार रहा था.

Advertisement
दूसरे कंटेस्टेंट के वोट अपील की बात करें तो हाल ही में घर से बेघर हुईं सोमी खान ने बेघर होने के साथ ही अपनी दोस्त सुरभ‍ि राणा के लिए वोट अपील की.

करणवीर बोहरा के लिए टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी फैंस से सपोर्ट मांगा है. वे नागिन फेम एक्टर करणवीर बोहरा को बिग बॉस सीजन 12 के विनर के रूप में देखना चाहती हैं. उन्होंने करणवीर के साथ इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है. श्वेता ने करणवीर के लिए फैंस से ढेर सारे वोट्स की अपील की है.

View this post on Instagram

KV...! He use to always tell me “mommy , the best part about life is Every morning you have a new opportunity to become a happier version of yourself ! “ And he proved this in the big boss house..! KV my Baby ... You have made me immensely proud since the day I have met you and especially so since the time you have entered Big Boss.! Pls Everyone show your love and Support to this Amazing Person and let him Return as a Winner! 🙏🏼❤️

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

Advertisement

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक सोशल मीड‍िया वोट‍िंग ट्रेंड में इन द‍िनों श्रीसंत, दीप‍िका इब्राह‍िम और करणवीर वोहरा सबसे आगे हैं सबसे पीछे सुरभि राणा का नाम चल रहा है. आने वाले हफ्ते में देखना ये होगा कि ब‍िग बॉस 12 के घर का व‍िजेता कौन बनता है.

Advertisement
Advertisement