scorecardresearch
 

Bigg Boss 12 : प्रीम‍ियर में सलमान संग जमेगा 'भाबी जी' श‍िल्पा का रंग

Salman Khan's controversial reality show Bigg Boss 12: प्रीम‍ियर में सलमान ने सीजन 11 की विनर शिल्पा श‍िंदे को इनवाइट किया है. सेकंड रनर ह‍िना को नहीं मिला न्योता.

Advertisement
X
सलमान खान-श‍िल्पा श‍िंदे
सलमान खान-श‍िल्पा श‍िंदे

Advertisement

Salman Khan's controversial reality show Bigg Boss 12:  भारत के सबसे विवादित रियलिटी शो की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है. शो के प्रीम‍ियर को खास बनाने के लिए इस बार सलमान खान के साथ पिछले सीजन की विजेता श‍िल्पा शिंदे भी आएंगी. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक सलमान के साथ टीवी की पूर्व "अंगूरी भाबी" श‍िल्पा स्क्रीन शेयर करने को तैयार हैं.

प‍िछले सीजन में कई बार सलमान, श‍िल्पा श‍िंदे का साथ देते नजर आए थे. भाबी जी के नाम से मशहूर रहीं श‍िल्पा छोटे पर्दे का पॉपुलर चेहरा हैं. अब देखना ये होगा क‍ि प्रीम‍ियर पर सलमान-शिल्पा मिलकर किस तरह धमाल मचाते हैं.

ये सेलेब्स होंगे शाम‍िल

बता दें कि इस बार शो में कई बड़े स्टार शामिल होने वाले हैं. जिन बड़े नामों की चर्चा है उनमें डैनी, माहिका शर्मा, सृष्टि रोड़े, शालीन भनोट, श्रीसंत, अनूप जलोटा, तनुश्री दत्ता- इशिता दत्ता, करणवीर वोहरा, स्कारलेट एम रोज और सुभी जोशी जैसे कई नाम सामने आ चुके हैं.

Advertisement

कॉमनर्स भी होंगे खास

16 सितंबर को शुरू होने जा रहे इस शो में कॉमनर की जोड़‍ियां भी किसी सेलेब से कम नहीं हैं. हाल ही में दो प्रोमो जारी किए गए हैं ज‍िनमें ये खुलासा किया गया है कि पुल‍िस-वकील और फैन-सेलब्रिटी की जोड़ी शो में शामिल होगी.

Advertisement
Advertisement