scorecardresearch
 

बेघर होकर भी खुद को Bigg boss 12 का विनर मानती हैं सुरभि राणा

Bigg Boss 12 से बाहर होने के बाद Surbhi Rana ने अपना अनुभव साझा किया. ये भी बताया कि इस सीजन के विनर के तौर पर उनका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है.

Advertisement
X
सुरभि राणा
सुरभि राणा

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. जैसे जैसे फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. सुरभि राणा फिनाले से 3 दिन पहले बाहर हो गई हैं. अब विनर की दौड़ में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट बचे हैं जिनमें से कोई एक बिग बॉस का विजेता बनेगा. शो से बाहर होने के बाद सुरभि राणा ने इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की.

सुरभि ने शो से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए और शो के दौरान का अपना अनुभव साझा किया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे किसे विनर के रूप में देखती हैं. बिग बॉस से बाहर होने पर सुरभि ने कहा- ''मुझे बिग बॉस से बाहर होने का कोई मलाल नहीं है. मेरी जर्नी बहुत ही खूबसूरत और प्रभावशाली रही है. किसी को भी ट्रॉफी मिल जाए मगर बिग बॉस 12 का सच्चा विनर मैं खुद को मानती हूं. इस बात का मुझे पूरा विश्वास है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Birthday mera, gift aap sab k liye! sirf #2712 ko matlab one day only at all Being Human stores and online (link in bio) Toh poora saaf kar do!!! @beinghumanclothing

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकीं सुरभि खुद को ही विजेता मान रही हैं. वे किसी और को विजेता के रूप में नहीं देख रही हैं. उन्होंने खुद को ही विनर मान लिया है. बार बार पूछे जाने पर भी उन्होंने अपना ही नाम लिया. जब उनसे पूछा गया कि बचे हुए पांच सदस्यों में से कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए उनका फेवरेट है. इसपर उन्होंने करणवीर बोहरा का नाम लिया.

इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि उनकी परफॉर्मेंस में क्या कमी रह गई तो सुरभि ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मेरी परफॉर्मेंस में कोई कमी रही है. मुझे लगता है कि मैंने हर चीज को काफी अच्छे से एक्सप्रेस किया है. ये एक रियेलिटी शो है और यहां पर सबकुछ खुद को एक्सप्रेस करने पर ही निर्भर करता है. इसमें मैंने कोई भी कमी नहीं बरती. मुझे लगता है कि मैंने इस जर्नी में काफी कुछ सीखा है.

Advertisement

बता दें कि 30 दिसंबर 2018 को बिग बॉस सीजन 12 का फिनाले है. करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत बिग बॉस 12 के विनर की दौड़ में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement