बिग बॉस सीजन 12 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. जैसे जैसे फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. सुरभि राणा फिनाले से 3 दिन पहले बाहर हो गई हैं. अब विनर की दौड़ में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट बचे हैं जिनमें से कोई एक बिग बॉस का विजेता बनेगा. शो से बाहर होने के बाद सुरभि राणा ने इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की.
सुरभि ने शो से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए और शो के दौरान का अपना अनुभव साझा किया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे किसे विनर के रूप में देखती हैं. बिग बॉस से बाहर होने पर सुरभि ने कहा- ''मुझे बिग बॉस से बाहर होने का कोई मलाल नहीं है. मेरी जर्नी बहुत ही खूबसूरत और प्रभावशाली रही है. किसी को भी ट्रॉफी मिल जाए मगर बिग बॉस 12 का सच्चा विनर मैं खुद को मानती हूं. इस बात का मुझे पूरा विश्वास है.''
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकीं सुरभि खुद को ही विजेता मान रही हैं. वे किसी और को विजेता के रूप में नहीं देख रही हैं. उन्होंने खुद को ही विनर मान लिया है. बार बार पूछे जाने पर भी उन्होंने अपना ही नाम लिया. जब उनसे पूछा गया कि बचे हुए पांच सदस्यों में से कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए उनका फेवरेट है. इसपर उन्होंने करणवीर बोहरा का नाम लिया.
Gharwalon ke liye aaye hai kuch surprise aur isse dekh kar @sreesanth36 khushi se phoole nahi sama rahe. #BB12 #BiggBoss12
— COLORS (@ColorsTV) December 27, 2018
Top 5 mein pahunchne se gharwalon ke beech chaaya hai khushi ka mahaul. Come back after a short break for more. #BB12 #BiggBoss12
— COLORS (@ColorsTV) December 27, 2018
इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि उनकी परफॉर्मेंस में क्या कमी रह गई तो सुरभि ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मेरी परफॉर्मेंस में कोई कमी रही है. मुझे लगता है कि मैंने हर चीज को काफी अच्छे से एक्सप्रेस किया है. ये एक रियेलिटी शो है और यहां पर सबकुछ खुद को एक्सप्रेस करने पर ही निर्भर करता है. इसमें मैंने कोई भी कमी नहीं बरती. मुझे लगता है कि मैंने इस जर्नी में काफी कुछ सीखा है.
5 log bache hain ghar mein aur #RomilChoudhary phir bhi karna chahte hain ghar mein ladaai. Inn kuch aakhri palon ko bhi khushi se nahi jee payenge kya gharwale? #BB12 #BiggBoss12
— COLORS (@ColorsTV) December 27, 2018
बता दें कि 30 दिसंबर 2018 को बिग बॉस सीजन 12 का फिनाले है. करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत बिग बॉस 12 के विनर की दौड़ में शामिल हैं.