Bigg Boss 12 Finale बिग बॉस 12 का विजेता कौन होगा? ये सवाल आज कौन बनेगा करोड़पति के सवाल की तरह हो गया है. दर्शक हॉट सीट पर बैठकर इस सवाल का जवाब जानने के लिए रविवार की रात होने जा रहे फिनाले का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसके पहले ही टीवी सेलेब डॉली बिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से श्रीसंत के जीतने की घोषणा कर दी है.
डॉली बिंद्रा ने ट्वीट में लिखा- बहन तो दूसरे नंबर पर आ गई, ट्रॉफी तो भाई को ही मिलेगी. बता दें डॉली ने इसके पहले टॉप 3 कंटेस्टेंट की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कर दी है. इसमें टॉप 3 कंटेस्टेंट में दीपक, दीपिका और श्रीसंत का नाम शामिल है. हालांकि डॉली बिंद्रा के दावे में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा रात में बिग बॉस फिनाले के बाद ही चलेगा.
सोशल मीडिया पर इन दिनों दीपिका और श्रीसंत को सबसे मजबूत दावेदार बताया जा रहा है. इस बारे में करण जौहर ने भी सलमान खान से पूछा था. लेकिन इसका पता नहीं चला. सलमान ये कहकर बच गए कि ये सारा तो बिग बॉस फिनाले में पता चलेगा. वोटिंग का तो मुझे भी पता नहीं है. बता दें ऑफिशियल टॉप 5 कंटेस्टेंट में दीपक, रोमिल, दीपिका, श्रीसंत और करणवीर बोहरा का नाम शामिल है.
बता दें कंटेस्टेंट को जीत दिलाने के लिए उनके परिवार के लोग भी पूरी शिद्दत के साथ जुटे हैं.
So proud of u #SreeFam for half million trend. You all r pure love. Big day for tomorrow. Keeping fingers crossed and Hopi g for the best. I love you all so much.🤗🤗😘😇🙏 https://t.co/CG464peA8h
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 29, 2018
Plz vote for @ms_dipika bhabhi🙏🏻 baad ke liye mat rukiye isi waqt phone uthaiye aur voot app ya https://t.co/6jEMboqrL5 pe jake Dipika ko vote kijiye kyuki voting lines subah 10 baje band ho jayegi @ColorsTV @EndemolShineIND @justvoot #dipikakakaribrahim #BB12 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/huDONOzpNZ
— Saba Ibrahim (@SabaIbrahim13) December 28, 2018