scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 फेम असीम रियाज के गाने 'वहम' का टीजर रिलीज, साक्षी मलिक संग दिखी केमिस्ट्री

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज के गाने का टीजर आ चुका है. जिसमें उनके साथ साक्षी मलिक नजर आएंगी. उनके इस म्यूजिक वीडियो का नाम वहम है जो 14 दिसंबर को रिलीज हो रहा है.

Advertisement
X
Asim Riaz
Asim Riaz

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज के गाने का टीजर आ चुका है, जिसमें उनके साथ साक्षी मलिक नजर आएंगी. उनके इस म्यूजिक वीडियो का नाम वहम है, जो 14 दिसंबर को रिलीज हो रहा है. बता दें हाल ही में असीम और साक्षी ने अपने नए गाने का टीजर इंटरनेट पर शेयर किया है. रिलीज होने से ठीक एक दिन पहले उन्होंने इस गाने का टीजर वीडियो फैंस के साथ साझा किया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

असीम के इस गाने को टी-सीरिज ने लॉन्च किया है. इस म्यूजिक वीडियो के टीजर को शेयर करते हुए असीम ने लिखा है, 'मेरे आने वाले गाने का टीजर जारी हो चुका है. मैं इसके लिए बेहद एक्साइटेड हूं. वहम 14 दिसंबर को रिलीज हो रहा है. आप हमारे साथ बने रहें.' असीम के बाद साक्षी मलिक ने शेयर किया और लिखा, 'मेरा आने वाला गाना उन लोगों के लिए है जो अपनी फीलिंग्स बता नहीं पाते. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sakshi Malik (@sakshimalikk)

वहम के टीजर में आप देख सकते हैं क‍ि असीम एक चित्रकार हैं, जो अपने स्केच से अपने प्यार का इजहार करते हैं. टीजर से ऐसा लगता है कि साक्षी असीम की एक कल्पना है. वहीं दूसरी तरफ साक्षी को किसी और से प्यार हो जाता है. खैर, यह पता लगाने के लिए पूरी वीडियो का इंतजार करें. बता दें असीम रियाज के टीजर को देखने के बाद बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है. 

Advertisement

हिमांशी खुराना और असीम रियाज को बिग बॉस 13 में एक साथ देखा गया था. असीम ने हिमांशी को बिग बॉस के घर में ही प्रपोज किया था. जिसके बाद दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी. बता दें हिमांशी और असीम ने घर से बाहर आने के बाद एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था, जो उनके फैंस और लोगों को खूब लुभाया था. 

 

Advertisement
Advertisement