scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 में नजर नहीं आएंगी अनवेशी जैन, अबु मलिक ने ली जगह

बिग बॉस के घर में अनु मलिका के भाई अबु मलिक एंट्री करेंगे. अबु मलिक ने एक्ट्रेस अनवेशी जैन को रिप्लेस किया है. बिग बॉस के घर में एंट्री पर अनवेशी जैन कई पोस्ट कर चुकी हैं. जबकि बिग बॉस के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट में कंटेस्टेंट को पहले ये नहीं बताना होता कि वह शो का हिस्सा बनने वाली हैं.

Advertisement
X
अनवेशी जैन (फोटो- Anveshi Jain Official)
अनवेशी जैन (फोटो- Anveshi Jain Official)

Advertisement

बिग बॉस के 13वां सीजन शुरू होने में बस कुछ ही देर बाकी हैं. फैंस के बीच कंटेस्टेंट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट के नाम अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुए हैं, लेकिन बिग बॉस के प्रोमो से इनकी झलक जरूर दिख गई है.

बिग बॉस में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और देवोलीना की एंट्री लगभग तय मानी जा रही हैं. वहीं अब एक नया नाम भी निकल कर सामने आया है. बिग बॉस खबरी नाम के इंस्टाग्राम यूजर के मुताबिक, बिग बॉस के घर में अनु मलिका के भाई अबु मलिक एंट्री करेंगे. अबु मलिक ने एक्ट्रेस अनवेशी जैन को रिप्लेस किया है. बिग बॉस के घर में एंट्री पर अनवेशी जैन कई पोस्ट कर चुकी हैं. जबकि बिग बॉस के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट में कंटेस्टेंट को पहले ये नहीं बताना होता कि वह शो का हिस्सा बनने वाली हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Your perception of me is a reflection of you My reaction to you is an awareness of me . Styled by- @vasundhara.joshi Photographer @pavansoni_photography Hair Make-up @divyas_mua Photography Team @pavansoni_photography @realsachinsn @dhirajbachhav @laltain_wala

A post shared by Anveshi Jain (@anveshi25) on

कौन हैं अबु मलिक?

अबु मलिक चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के छोटे भाई हैं. अबु कुछ हद तक अपने बड़े भाई की तरह दिखते हैं और वह एक बड़े चर्चित म्यूजिक कंपोजर और शो ऑर्गनाइजर हैं. अबु ने एक किताब लिखी है जिसका नाम Rantings है.

बिग बॉस के घर में टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी एंट्री कर सकते हैं. सिद्धार्थ वो अभिनेता हैं जो अपनी एक्टिंग स्किल्स से ज्यादा अपनी ऑफ स्क्रीन लाइफ के लिए पॉपुलर हुए. बालिका वधू, खतरों के खिलाड़ी और दिल से दिल तक उनके सबसे चर्चित धारावाहिकों में हैं. बड़े पर्दे पर सिद्धार्थ ने हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया से अपना डेब्यू किया. इस फिल्म में वह वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement