सलमान खान के शो बिग बॉस को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो को दो हफ्तें हो चुके हैं और दो कंटेस्टेंट अभी तक घर से बेघर भी हो चुके हैं. अब घर में कुल 13 कंटेस्टेंट बचे हैं. इस हफ्तें घर से बेघर होने के लिए मेल कंटेस्टेंट भी नोमिनेट हुए हैं.
बिग बॉस में शनिवार को घर वालों को 'सांड की लात' भी पड़ी. बिग बॉस में फिल्म के प्रमोशन के लिए शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर पहुंचीं. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर फिल्म सांड की आंख का प्रमोशन करने पहुंची थीं. यहां भूमि और तापसी बिग बॉस के घर में पहुंचीं और कंटेस्टेंट से रूबरू हुईं.
तापसी और भूमि ने घर में 'सांड की लात' टास्ट किया. इसमें कंटेस्टेंट को एक-दूसरे के बारे में बताया था कि आखिर उन्हें क्यों सांड की लात पड़नी चाहिए. इस टास्क में आरती सिंह ने रश्मि देसाई का नाम लिया और रश्मि देसाई ने आरती सिंह का. इसके बाद तापसी और भूमि ने शहनाज से किसी कंटेस्टेंट का नाम लेने के लिए कहा तो शहनाज ने शानदार जवाब दिय. शहनाज ने कहा कि पारस छाबड़ा को सांड की लात पड़नी चाहिए और लात पड़ने से पारस ठीक हो जाएंगे. जबकि पारस छाबड़ा ने इसके लिए अबु मलिक का नाम लिया.
बिग बॉस ने अपने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है. बिगबॉस ने ट्विटर पर लिखा, कल घरवालों को भूमि और तापसी ने लगाई सांड की लात. देखते हैं अब सोमवार रात 10 के वीकेंड का वार में किसको लगेगी बिग बॉस की लात.
सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता पावर टास्क-
सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से कहा कि पावर टास्क जीतने पर उन्हें क्या पावर मिलेगी इसके बारे में उन्हें बाद मे बताया जाएगा और वो अपनी पावर का अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके बाद सलमान ये भी बताते हैं कि बिग बॉस की तरफ से सिद्धार्थ शुक्ला को स्पेशल फूड आइटम श्रीखंड दिया जा रहा है.