शहनाज गिल बिग बॉस की उन कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, जिनकी बड़ी पॉपुलैरिटी है. शहनाज को शो में जितना प्यार मिला था, उतना ही प्यार उन्हें शो के बाद भी मिला. फैंस शहनाज को काफी पसंद करते हैं. शहनाज की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं. अब शहनाज गिल की स्कूल के दिनों की एक अनसीन फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल है शहनाज की अनसीन फोटो
ये वायरल फोटो शहनाज के स्कूल के दिनों की है. फोटो में शहनाज स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. बड़ी सी मुस्कान के साथ शहनाज अपनी एक फ्रेंड के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. शहनाज की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें एक स्टार बता रहे हैं. ग्लैमरस शहनाज को स्कूल यूनिफॉर्म में देखकर फैंस को काफी अच्छा लग रहा है. फैंस शहनाज के वायरल फोटो पर कमेंट करके उनकी तारीफें कर रहे हैं.
कनेक्शन पर बेस्ड होगा Bigg Boss OTT, सिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज गिल बनेंगे स्पेशल कंटेस्टेंट्स?
यहां देखें वायरल फोटो
KBC 13: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया नया प्रोमो वीडियो, जल्द आ रहा है शो
शहनाज को मिला खास अवॉर्ड
हाल ही में शहनाज गिल को एक इवेंट में प्रॉमिसिंग फ्रेश फेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्होंने अपनी अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करके फैंस को ये गुड न्यूज दी थी.
सिद्धार्थ संग फिल्म करने पर क्या बोलीं शहनाज?
हाल ही में ETimes को दिए अपने एक इंटरव्यू में जब शहनाज से पूछा गया कि क्या वो सिद्धार्थ शुक्ला संग फिल्म करना चाहेंगी? तो इस सवाल पर उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा था, "आप दुआएं देते रहो, क्या पता हो जाए और अच्छी बात है. हमने इतना कुछ सीखा, इकठ्ठे जो रहे. केमिस्ट्री जो है, वो एक रियलिटी थी और एक प्योर रिश्ता था और वो हमेशा रहेगा."