'शहनाज गिल' नाम ही काफी है. आम तौर पर रियलिटी शो से बाहर आने के बाद लोग गुमनाम हो जाते हैं. पर शहनाज ने बिग बॉस 13 से बाहर निकर कर कामयाबी की नई किताब लिख डाली है. शहनाज हर दिल अजीज बन चुकी हैं. अपनी क्यूट बातों से उन्होंने हर किसी का मन मोह लिया. पर वक्त के साथ शहनाज सिर्फ क्यूट नहीं रहीं. वो दिन पर दिन काफी ग्लैमरस भी होती जा रही हैं, जिसका सबूत उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में दिया है.
शहनाज में दिखी शेरनी
बिग बॉस 13 में हम सबने शहनाज गिल के कई रूप देखे पर सबको उनकी क्यूटनेस काफी पसंद आई है. बात-बात पर सिद्धार्थ शुक्ला से रुठने वाली शहनाज उनके जाने के बाद काफी स्ट्रांग बन चुकी हैं. बिग बॉस 15 फिनाले खत्म होने के बाद शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ब्लैक आउटफिट में शहनाज काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.
Bipasha Basu ने बताया BB15 का विनर तो खुशी से झूम उठे Pratik Sehajpal, लिखा- ये बहुत मायने रखता है
कहते हैं कि हर तस्वीर में हजार शब्द छिपे होते हैं. शहनाज की लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें भी काफी कुछ बयां कर रही हैं. शहनाज के फैंस ने हमेशा उन्हें सराखों पर बैठा कर रखा है. इस बार भी फैंस शहनाज की तारीफें करते नहीं थक रहे. तस्वीरों में शहनाज न सिर्फ स्टाइलिश दिखीं, बल्कि उन्होंने स्वैग वाले पोज देकर सबके होश उड़ा दिये.
Disha Patani ने की जबरदस्त बैकफ्लिप, देखकर उड़े Tiger Shroff के होश, VIDEO
सिद्धार्थ को शहनाज का ट्रिब्यूट
बिग बॉस 15 फिनाले में शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने पहुंची. शहनाज ने तू मेरा है सॉन्ग पर परफॉर्म करके हर किसी की आंखें नम कर दीं. सलमान खान के सामने शहनाज खुद भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और स्टेज पर दोनों ही इमोशनल हो गये. हालांकि, खुशी इस बात की है कि शहनाज दिन पर दिन स्ट्रांग बनती जा रही हैं. इसलिये अब वो पंजाब की कटरीना से इंडिया की शहनाज गिल बन चुकी हैं.