scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: विशाल आदित्य सिंह पर आदि रात में चढ़ा भूत, घरवालों की आफत

लेकिन इस हफ्ते घर में सिर्फ शहनाज से घरवालों की नाराजगी ही नहीं बल्कि भूतिया ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाला है. एक्टर विशाल आदित्य सिंह घर में आधी रात को अजीब हरकतें करते हुए नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
विशाल आदित्य सिंह
विशाल आदित्य सिंह

Advertisement

बिग बॉस टीवी का सबसे विवादित शो माना जाता है में और इसका 13वां सीजन कंटेस्टेंट्स की हरकतों के चलते लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ कैप्टेंसी की लड़ाई में शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह जमकर मेहनत करते दिखे तो वहीं घर में आए खाने को खाकर सभी का मन खुश हो गया.

शहनाज गिल टास्क को जीतकर घर की नई कप्तान बन गई हैं. उनके कप्तान बनने के बाद कई लोग उनके खिलाफ भी खड़े हो गए हैं. बिग बॉस 13 के नए प्रोमो में आप मधुरिमा तुली तो शहनाज गिल की हर बात को टालती हुए देख सकते हैं.

विशाल आदित्य सिंह पर चढ़ा भूत

लेकिन इस हफ्ते घर में सिर्फ शहनाज से घरवालों की नाराजगी ही नहीं बल्कि भूतिया ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाला है. एक्टर विशाल आदित्य सिंह घर में आधी रात को अजीब हरकतें करते हुए नजर आने वाले हैं. बिग बॉस 13 का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें आप विशाल आधी रात को नींद में ही बड़बड़ाते और कुछ हलचल महसूस करने के बारे में बात करते देख सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Kya #BiggBoss ke ghar mein contestants ke alawa bhi hai ek unwanted mehman? 👻 Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

इतना ही नहीं विशाल बैडरूम के शीशे पर अपना सिर भी पटकने लगते हैं. ऐसे में घर में मौजूद सभी घरवाले परेशान हो गए हैं. मधुरिमा तुली प्रोमो में कह रही हैं कि ऐसा लग रहा है कि कोई आत्मा विशाल के अंदर आकर उन्हें अपनी ओर खींच रही है.

अब विशाल के साथ सही में कोई भूतिया हरकत हो रही है या फिर ये उनकी कोई चल है या फिर बिग बॉस का दर्शकों को एंटरटेन करने का तरीका ये देखने वाली बात है.

Advertisement
Advertisement