बिग बॉस हाउस के भीतर समीकरण जितनी तेजी से बनते और बिगड़ते हैं उसके बाद जाहिर है कि शो के बारे में कोई भी भविष्यवाणी कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. घर के भीतर मौजूद सदस्य खेल को जीतने से लिए अपनी गेम स्ट्रेटजी लगातार बदलते रहते हैं ताकि किसी के लिए भी इसे प्रेडिक्ट कर पाना आसान नहीं रह जाए.
ऐसा ही कुछ कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह के साथ है. घर के भीतर बतौर वाइल्ड कार्ट एंट्री शामिल हुए विशाल हर कंटेस्टेंट के बारे में अच्छी तरह रिसर्च करके पहुंचे थे और ये चीज उनके गेम प्लान में साफ नजर आ रही थी. घर के भीतर बनने वाले बॉन्ड्स भी कई बार आगे बढ़ने का एक तरीका होते हैं और इस तरीके को विशाल ने बखूबी आजमाया है.
विशाल पहले कंटेस्टेंट आरती के साथ क्लोज होते नजर आ रहे थे और दोनों के बीच करीबियां काफी ज्यादा हो जाने के बाद चीजें अचानक से बदलती नजर आईं. अब विशाल माहिरा शर्मा के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. माहिरा के करीबी दोस्त पारस ने भी ऐसा लगता है कि दोनों की इन नजदीकियों को हरी झंडी दे दी है.Could this be the beginning of a new love story between #MahiraSharma and @vishalsingh713? 😍
Watch this tonight at 10:30 PM.
AdvertisementAnytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/1IGerHOcrL
— COLORS (@ColorsTV) November 25, 2019
डायरेक्टर बने पारस
हाल ही में सोशल मीडिया पर आए एक प्रोमो में पारस विशाल और माहिरा का वीडियो शूट करते नजर आ रहे हैं. दोनों ऐ उड़ी उड़ी उड़ी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. और पारस बतौर डायरेक्टर इसे शूट कर रहे हैं. देखना होगा कि विशाल और माहिरा का ये रिश्ता कितना आगे तक जाता है.