scorecardresearch
 

BIGG BOSS:सिद्धार्थ पर फूटा सोफिया हयात का गुस्सा, बताया दूसरा अरमान कोहली

मॉडल सोफिया हयात बिग बॉस के इस सीजन से  बिल्कुल भी खुश नहीं है. उनकी नाराजगी का आलम ये है कि उन्होंने दर्शकों को भी ये शो देखने से मना कर दिया है. लेकिन आखिर क्यों सोफिया इतना गुस्सा हैं?

Advertisement
X
सोफिया हयात
सोफिया हयात

Advertisement

बिग बॉस 13 अपने फिनाले के काफी करीब पहुंच गया है. सभी कंटेस्टेंट को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है और वो इस सीजन को एन्जॉय भी खासा कर रहे हैं. इस  बार का सीजन कई मायनों में दूसरे सीजन की तुलना में जुदा था. अब फिर वो चाहे कंटेस्टेंट की एक दूसरे के साथ लड़ाई हो या हो बनते और बिगड़ते रिश्ते. लेकिन इस  सब के बावजूद भी बिग बॉस की ही एक एक्स कंटेस्टेंट को लगता है कि दर्शकों को बिग बॉस देखना छोड़ देना चाहिए. हम बात करे रहे हैं बिग बॉस सीजन 8 की कंटेस्टेंट और मॉडल सोफिया हयात की.

शो सिद्धार्थ की तरफ बॉयसड-सोफिया

सोफिया हयात ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दो मिनट का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में बिग बॉस कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की खासा बुराई की है.  उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की तुलना अरमान कोहली से कर दी है. वो कहती हैं 'इस समय बिग बॉस में जो भी कुछ हो रहा है मैं उससे काफी दुखी हूं. शो देखते समय ऐसा लगता है कि मेकर्स सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ झुके हुए हैं. सिद्धार्थ दूसरा अरमान कोहली है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मेकर्स बिग बॉस के घर में हिंसा को क्यों प्रमोट कर रहे हैं. ऐसा लगता है यही बिग बॉस का फॉर्मेट बन गया है. मेकर्स ये क्यों भूल जाते हैं कि बिग बॉस को कई नौजवान देखते हैं, ऐसे में घर में  हो रही हिंसा बाहर भी खराब असर डालती है.

Advertisement

View this post on Instagram

SALMAN KHAN IS RESPONSIBLE FOR VIOLENT ACTS IN INDIA BY ALLOWING VIOLENCE AND ABUSE IN THE SHOW

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

'

बिग बॉस के बाद साथ में शो करेंगे सिद्धार्थ-रश्मि? एक्ट्रेस ने रखी शर्त

दर्शक बिग बॉस देखना छोड़ दें- सोफिया

अब यहां तक तो फिर भी ठीक था, सोफिया ने दर्शकों से बिग  बॉस को बायकॉट करने की अपील तक कर डाली है. उन्हें लगता है ये शो सिर्फ नेगेटिविटी फैला रहा है. वो कहती हैं ' मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सलमान खान बिग बॉस के साथ अभी तक क्यों जुड़े हुए हैं. इस दुनिया में कई सुंदर चीजे हैं जिसे प्रमोट किया जाना चाहिए.'

वैसे सोफिया ने सिर्फ सिद्धार्थ के खिलाफ नहीं बोला है बल्कि कंटेस्टेंट रश्मि देसाई की वकालत भी की है. सोफिया के मुताबिक रश्मि बहुत ही अच्छी इंसान हैं. घर में उनके साथ जो भी हो रहा है वो बिल्कुल ठीक नहीं है'.

बिग बॉस खत्म होने के बाद आएगा शहनाज का स्वयंवर? सिद्धार्थ शुक्ला ढूंढेंगे दूल्हा

अब इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि बिग बॉस के इस सीजन एग्रेशन थोड़ा ज्यादा ही देखने को मिला. आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई ने तो कई बार हिंसक रूप भी लिया. लेकिन इस सब के बावजूद भी फैंस कंटेस्टेंट को भरपूर प्यार भी दिया और शो की टीआरपी को भी हमेशा हाई रखा. ऐसे में सोफिया की अपील दर्शकों पर शायद ही कुछ असर डाले.

Advertisement

Advertisement
Advertisement