scorecardresearch
 

BB13: पिता की बात करने पर भावुक हुए पारस छाबड़ा, बताया करियर का स्ट्रगल

सफलता कभी भी आसानी से नहीं मिलती है. इसके लिए एक लंबा रास्ता तय करना होता है. सक्सेस के लिए जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी देखने पड़ते हैं. इस बीच बिग बॉस सीजन 13 में पारस छाबड़ा ने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा (फाइल फोटो)
पारस छाबड़ा (फाइल फोटो)

Advertisement

सफलता कभी भी आसानी से नहीं मिलती है. इसके लिए एक लंबा रास्ता तय करना होता है. सक्सेस के लिए जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी देखने पड़ते हैं. इस बीच बिग बॉस सीजन 13 में पारस छाबड़ा ने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया है.

बिग बॉस 13 अनसीन अनदेखा की एक वीडियो क्लिप में बिग बॉस 13 के प्रतियोगी पारस छाबड़ा अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताते हुए नजर आए. पारस छाबड़ा ने अपनी जिंदगी के अनुभवों और कठिनाइयों के बारे में बताया. पारस ने एक भावनात्मक बातचीत के दौरान हिंदुस्तानी भाऊ के साथ कई बातें शेयर की. जब हिंदुस्तानी भाऊ ने पारस से उनके पिता के बारे में पूछा तो पारस भावुक हो गए. पारस ने कहा, 'मेरे पिता नहीं है. जब मैं महज 3 साल का था तब उनका निधन हो गया.'

Advertisement

View this post on Instagram

After all it's a game, Have to play it like that! #WeLoveParas #bb13 #biggboss13 @colorstv Styled by : @stylebytaashvi Outfit: @thukralsethnic Shoes: @saalvi_by_kaarigar

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

पारस ने भाऊ के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं पता कि एक पिता का प्यार कैसा लगता है क्योंकि मैं इस मामले में भाग्यशाली नहीं रहा. मेरी मां मेरी सब कुछ हैं और मैं जो कुछ भी आज हूं उन्हीं की वजह से हूं. मेरा मानना है कि मेरी मां बहुत मजबूत महिला हैं. मां ने मुझे वह सब दिया है जो मुझे इन सभी वर्षों में चाहिए था, लेकिन उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि मुझे उन सभी चीजों के मूल्य का एहसास हो, जिनके साथ मैं खुश हूं. उन्होंने मुझे ठीक से पढ़ाने के लिए कई कोशिश की लेकिन मैंने अपनी पढ़ाई तब छोड़ दी, जब मैं 11वीं में था.'

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

पारस ने अपने करियर को लेकर बताया, 'मैंने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद मैंने एक्टिंग में हाथ आजमाया. मैंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया, जहां सैकड़ों सफल मॉडल आए थे, लेकिन मैं इसके लिए भाग्यशाली साबित हुआ. मेरी फोटो पूरे भारत में होर्डिंग्स और पत्रिकाओं पर लगाए गए थे. हालांकि इसके लिए बजट काफी था लेकिन मुझे महज 4000 रुपये मिलते थे.'

Advertisement

View this post on Instagram

Swayamwar 2019 😅😅 Styled By : @stylebytaashvi Jeans: @Thewearhouse07 #WeLoveParas #bb13 #biggboss13 @colorstv

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

पारस ने बताया, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि मैंने एक कंपनी में महीनों तक केवल 6000 रुपये महीना कमाया है. वह फिल्म मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ थी, मेरी यात्रा वहीं से शुरू हुई. फिर मैंने एमटीवी स्प्लिट्सविला 2012 के लिए ऑडिशन दिया और विजेता के रूप में उभरा. बाद में मैंने टीवी उद्योग में कुछ भूमिकाएं निभाईं और तब से मैं टीवी शो के लिए काम कर रहा हूं.'

बता दें कि पारस बिग बॉस 13 के घर के सबसे लोकप्रिय और मजबूत दावेदारों में से एक माने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement