एक्टर-मॉडल आसिम रियाज इन दिनों कई वजहों से हेडलाइंस में छाये हुए हैं. हाल ही में आसिम रियाज का न्यू सॉन्ग 'दूर हुआ' रिलीज हुआ. म्यूजिक वीडियो में असिम के साथ बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल भी हैं. म्यूजिक वीडियो हिट बनाने के लिये दोनों जोर-शोर से इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं. प्रमोशन के दैरान आसिम से शहनाज गिल पर सवाल भी किया गया. चलिये जानते हैं कि आसिम ने शहनाज को लेकर इंटरव्यू में क्या कहा.
शहनाज पर असीम का जवाब
दिव्या अग्रवाल और आसिम रियाज दोनों एक इवेंट के दौरान 'दूर हुआ' सॉन्ग को प्रमोट करते देखे गये. इस बीच एक रिपोर्टर ने आसिम से कहा, 'बिग बॉस 13 की बात करूं, तो एक आपकी बेस्टफ्रेंड हैं शहनाज गिल, जिनका आज जन्म दिन है.' आसिम ने पत्रकार के सवाल को ढंग से सुना तो सही, पर शहनाज के बारे में कुछ भी बोलने से कतराते नजर आये.
Bipasha Basu ने बताया BB15 का विनर तो खुशी से झूम उठे Pratik Sehajpal, लिखा- ये बहुत मायने रखता है
रिपोर्टर फिर आसिम से कहता है कि 'सर मेरा सवाल', लेकिन आसिम उससे अपनी ही बातें करने लगे. शहनाज के बारे में पूछे गये सवाल को टालते हुए आसिम अपने नये सॉन्ग 'दूर हुआ' पर आ जाते हैं. इसके बाद वो कहते हैं कि 'दिव्या के बारे में पूछो कि दिव्या कितनी खूबसूरत दिख रही है. मतलब तुम्हारा ध्यान कहां. अगर तुमने दिमाग घर में छोड़ दिया है, तो ये गलत है.' आसिम को यूं घूमा फिर कर बातें करता देख वहां मौजूद सारे लोग हंसने लगते हैं.
Disha Patani ने की जबरदस्त बैकफ्लिप, देखकर उड़े Tiger Shroff के होश, Video
क्या शहनाज से खफा हैं आसिम?
आखिर क्या वजह है जो आसिम, शहनाज गिल पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं. कुछ समय पहले आसिम अपने एक ट्वीट को लेकर भी काफी ट्रोल हुए थे. इस ट्वीट में आसिम ने लिखा था कि कुछ डांस वीडियो क्लिप देख रहा हूं, लोग कितनी जल्दी अपनों को भूल कर आगे बढ़ जाते हैं. आसिम के इस ट्वीट को शहनाज गिल से जोड़ कर देखा गया और वो ट्रोल हो गये. हालांकि, बाद में आसिम ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका ये ट्वीट शहनाज के लिये नहीं था.
शहनाज को लेकर आसिम के मन में क्या चल रहा है. ये वो ही बता सकते हैं. पर हां जिस तरह से उन्होंने शहनाज के मुद्दे पर बोलने से इंकार किया. उससे लगता है कि कुछ तो गड़बड़ है दया.