बिग बॉस के 13वें सीजन में कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा शुरू हो गया है. कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा का शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के बीच लव टायएंगल को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शहनाज का पूरा ध्यान पारस छाबड़ा पर है. हाल ही में पारस छाबड़ा को लेकर शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के बीच जमकर झगड़ा हुआ था.
बिग बॉस में शनिवार को शहनाज गिल और आरती सिंह पारस पर बात कर रही हैं. इसमें शहनाज साफ कहती हैं कि जब पारस मेरे साथ होता है तो माहिरा शर्मा को इससे दिक्कत होती है और वो परेशान हो जाती है. हालांकि आरती सिंह कहती है कि माहिरा का पारस की तरफ कोई ध्यान ही नहीं है, लेकिन शहनाज ने कहा, माहिरा को इससे प्रोब्लम होती है.
शहनाज ने आरती सिंह से कहा कि पारस छाबड़ा अगर मेरे पास नहीं होता तो मैं बोर हो जाती हूं. मुझे लगता है कि पारस को मुझे अपने पास बुलाना चाहिए. आरती इसमें शहनाज से कहती है कि इसमें माहिरा का कोई कसूर नहीं है. शहनाज ने कहा कि मैं अटेंशन लेने के लिए तैयार हो रही हूं. टास्क में मैं पंजाब के लिए परफॉर्म कर रही थी.
Humaari sweet aur jhalli #ShehnaazGill ko attention chahiye toh sirf apni beauty aur attitude ke liye!
Unhe dekhte rahiye on #BiggBoss13 every Mon-Fri, 10:30 PM & Sat-Sun, 9 PM.
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/rBjI3Sibt3
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 5, 2019
बिग बॉस के वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है. इसमें सलमान खान घर वालों को सलाह देते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस हफ्ते मिले टास्क में सही तरीके से पर्फोर्म करने के लिए डांट रहे हैं. सलमान सिद्धार्थ शुक्ला से पूछ रहे हैं कि इस बार घर की क्वीन किसे बनना चाहिए था? सिद्धार्थ शुक्ला ने देवोलीना के नाम का समर्थन किया है.