scorecardresearch
 

बदला बिग बॉस के घर का माहौल, सिद्धार्थ-शहनाज की पिलो फाइट ने जीता दिल

सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज की तरफ पिलो फेंकते हैं और बात में उन्हें टॉर्चर नहीं करने के लिए कहते हैं. शहनाज भी सिद्धार्थ को वापस पिलो फेंक कर मारती हैं. दोनों की ये पिलो फाइट फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर शेयर किया गया है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस में रोजाना नई तस्वीर देखने को मिलती है. कभी कंटेस्टेंट लड़ाई करते हैं तो कई बार बहुत ज्यादा लड़ाई भी करते हैं. शो के होस्ट सलमान खान की डांट के बाद घर का पूरा माहौल बदल गया है. इस हफ्ते घर के सभी कंटेस्टेंट सिर्फ एक-दूसरे से काफी आराम से पेश आ रहे हैं.

घर में अब जोड़ियां भी बननी शुरू हो गई हैं. जहां एक तरफ दर्शकों असीम रियाज-हिमांशी खुराना की जोड़ी देखने को मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बॉन्डिंग भी लोगों की जुबान पर है. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शरारतें देखने को मिलेंगी.

View this post on Instagram

Amma noo!!😂😍 @colorstv @shehnaazgill @realsidharthshukla @asimriaz77.official @artisingh5 @vishalsingh713 @imrashamidesai @devoleena @parasvchhabrra @officialmahirasharma . . . . #sidnaz #shehnazgill #shehnaazgill #shehnazkaurgill #punjabkikatrinakaif #punjabkisherni #sidharthshukla #asimriaz #artisingh #devoleenabhattacharjee #rashmidesai #shefalibagga #wildcardbiggboss #mahirasharma #paraschabra #biggboss13 #biggboss_war #colorstv #likeforlike #bb13 #beingsalmankhan #salmankhan

Advertisement

A post shared by punjab ki katrina (@_shehnazkaurgill_) on

क्यों हुई भाउ और विशाल की लड़ाई?

दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज की तरफ पिलो फेंकते हैं और उन्हें टॉर्चर नहीं करने के लिए कहते हैं. शहनाज भी सिद्धार्थ को वापस पिलो फेंक कर मारती हैं और सिद्धार्थ एक्टिंग करते हैं कि उन्हें पिलो बहुत तेज लग गया है. बाद में शहनाज वहां से भाग जाती हैं और सिद्धार्थ उसे फॉलो करते हैं.

शहनाज फर्श पर गिर जाती हैं और सिद्धार्थ से माफी मांगती हैं. वह कहती हैं कि वह उसके पैरों, सिर की मसाज कर देंगी. इस के बाद सिद्धार्थ शांत हो जाते हैं और शहनाज के माथे पर किस करते हैं.

वहीं, दूसरी तरफ प्रोमो में कुछ गर्मी भी देखने को मिलती है. बिग बॉस के इस एपिसोड में हिंदुस्तानी भाउ और विशाल आदित्य सिंह के बीच लड़ाई भी देखने को मिलेगी. भाउ और विशाल की लड़ाई कॉलेज टास्क के दौरान होती है. भाउ गुस्से में विशाल से कहते हैं कि अगर ये टास्क घर के बाहर होता तो वह बताते कि वह कौन हैं?

Advertisement
Advertisement