scorecardresearch
 

Bigg Boss:सिद्धार्थ-आरती के बीच भयंकर लड़ाई, गाली-गलोच तक आई नौबत

 फिनाले आते-आते सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिहं के बीच ऐसी लड़ाई हो गई है जो पूरे सीजन में पहले देखने को नहीं मिली. नौबत तो गाली-गलोच तक आ गई है. लेकिन क्यों?

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस के घर में रिश्तों का बनना और टूटना चलता रहता है. पल में लड़ाई पल में प्यार,यही बिग बॉस शो की फितरत रही है. इन बदलते रिश्तों के साथ जब गेम के समीकरण भी बदलते दिखते हैं, तब शो ज्यादा एंटरटेनिंग और मजेदार बन जाता है. बिग बॉस के घर में एक बार फिर कुछ ऐसा ही होता हुआ दिख रहा है.

इस सीजन में सिडनाज तो खूब ट्रेंड किया लेकिन सिद्धार्थ और आरती सिंह की दोस्ती भी किसी से कम नहीं थी. दोनों ने एक दूसरे को कई बार सपोर्ट भी किया. लेकिन इनकी दोस्ती में पड़ने लगी है दरार. स्थिति तो यहां तक पहुंच गई है कि सिद्धार्थ आरती के साथ गाली गलौज करने लगे हैं.

बिग बॉस का इम्यूनिटी टॉस्क तो आपको याद ही होगा. उस टॉस्क में सिद्धार्थ ने जब से पारस को सुरक्षित किया है, आरती और शहनाज का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार के लिए शहनाज का गुस्सा तो शांत पड़ भी गया लेकिन आरती और सिद्धार्थ के बीच तो जोरदार लड़ाई देखने को मिल गई.

Advertisement

Bigg Boss 13: लड़कियों से बदतमीजी करने पर सिद्धार्थ-पारस पर भड़कीं ये Ex कंटेस्टेंट्स, कही ये बात

बता दें, इस मुद्दे ने तूल तब पकड़ा जब सलमान खान ने अपने वीकेंड के वार वाले एपिसोड में सिद्धार्थ से पूछा कि उन्होंने शहनाज और आरती की जगह पारस छाबड़ा को सुरक्षित क्यों किया. इस सवाल पर सिद्धार्थ ने वहीं जवाब दिया जो वो पिछले कुछ दिनों से देते आ रहे हैं. सिद्धार्थ ने बताया कि पारस ने चेस टास्क में उनकी मदद की थी इसलिए उन्होंने फेवर रिर्टन करने किए पारस को इम्यूनिटी दिलवाई.

सिद्धार्थ-आरती के बीच जोरदार लड़ाई

लेकिन सिद्धार्थ का ये जवाब आरती को गवारा नहीं था. उन्होंने सिद्धार्थ के फैसले पर सवाल उठा दिए. इसके चलते सिद्धार्थ ने आरती को खूब खरी-खोटी सुना दी. सिद्धार्थ ने तो यहां तक कह दिया कि आरती ने उन्हें कभी सपोर्ट नहीं किया. सिद्धार्थ कहते हैं ' मैंने तो तुम्हें घर के बाहर भी बचाया था जब हमारी एक दूसरे से लड़ाई हो गई थी'. सिद्धार्थ का गुस्सा यही शांत नहीं पड़ा. उन्होंने आरती को गाली भी दे डाली.

Bigg Boss 13: सलमान ने शहनाज-सिद्धार्थ को बताया 'दो जिस्म एक जान', बोले- नहीं हो सकते जुदा

पारस को बचान सिद्धार्थ को पड़ेगा भारी?

Advertisement

अब सिद्धार्थ और आरती का फिनाले से  कुछ दिन पहले यूं लड़ना साफ दिखाता है कि इस घर में कब क्या हो जाए, ये बताना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. वैसे देखा जाए तो सीजन में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला किसी फैसले की इतनी आलोचना हो रही हो. ये देखने वाली बात होगी कि सिद्धार्थ का पारस को बचाना उन पर भारी पड़ता है या उनके गेम को और मजबूत करता है.

Advertisement
Advertisement