बिग बॉस के शो में हर दिन कुछ न कुछ नया मामला देखने को मिल रहा है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला का एग्रेशन एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. वीकेंड का वार में सलमान खान इस बार शुक्ला के बर्ताव का बचाव करते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग सिद्धार्थ के इस बिहेवियर का विरोध करने लगे तो वहीं कुछ लोगों ने सिद्धार्थ के इस बर्ताव का समर्थन भी किया. उनके इस बिहेवियर को सपोर्ट करते हुए अब टीवी एक्टर कुशाल टंडन भी सामने आए हैं.
टीवी एक्टर कुशाल टंडन बिग बॉस-7 का हिस्सा रह चुके हैं और अब सिद्धार्थ के बिहेवियर के समर्थन में आए हैं. उन्होंने सिद्धार्थ की एक फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है, 'सच्चे लोगों को असलियत में एक्ट करने की जरूरत नहीं होती'
Real people don’t have to act in reality 🤟@ColorsTV pic.twitter.com/FfntFdpuPW
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) November 9, 2019
सलमान खान ने किया सिद्धार्थ का बचाव
वहीं इससे पहले सलमान खान ने भी सिद्धार्थ शुक्ला का बचाव किया था. सलमान खान ने टास्क के दौरान सिद्धार्थ को लगातार निशाना बनाने के लिए माहिरा शर्मा को लताड़ा. उन्होंने सिद्धार्थ का समर्थन भी किया और कहा कि लोग उन्हें बिग बॉस के घर में निशाना बनाते हैं क्योंकि लोग उनसे लड़कर फुटेज हासिल करते हैं.
हाल ही में बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान भी शो में नजर आई थीं. गौहर ने सिद्धार्थ के मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं हैरान हूं! मैं शायद एक अलग बिग बॉस देख रही हूं. एग्रेशन हर तरह से उचित है!!'