scorecardresearch
 

BB13: असीम रियाज के भाई उमर ने की सलमान की तारीफ, कहा- यारों का यार

बिग बॉस 13 में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस बार के वीकेंड का वार में बिग बॉस में प्रतियोगियों के परिवार के कुछ सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया.

Advertisement
X
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान (फाइल फोटो)

Advertisement

बिग बॉस 13 में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस बार के 'वीकेंड का वार' में बिग बॉस में प्रतियोगियों के परिवार के कुछ सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था. इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान के साथ इन लोगों ने तस्वीरें भी क्लिक करवाई.

'वीकेंड का वार' में असीम रियाज के भाई उमर भी पहुंचे. उमर को न केवल टेलीविजन पर बल्कि अलग से भी सलमान खान से मिलने का मौका मिला. इस दौरान उमर ने सलमान खान की काफी तारीफ भी की. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उमर ने उन्हें 'यारों का यार' कहा है. अपने पोस्ट में उन्होंने ये भी कहा कि अपनी पहली टीवी अपीयरेंस को लेकर वो काफी घबराए हुए थे लेकिन सलमान खान ने उन्हें काफी कंफर्ट में रखा.

Advertisement

सलमान खान यारों का यार

इतना ही नहीं सलमान ने उमर से उनके पेशे और परिवार के बारे में भी पूछा. उमर ने अपनी फोटो के साथ लिखा, 'मुझे उनके बारे में बताने में शब्द कम पड़ रहे हैं. उन्होंने शूटिंग के दौरान मुझे काफी सहज बना दिया क्योंकि मैं बहुत घबराया हुआ था. यह टेलीविजन पर मेरे लिए पहला मौका था. हमने साथ में डिनर किया और उन्होंने मुझसे मेरे पेशे और परिवार के बारे में पूछा. वो सच में यारों का यार हैं.'

View this post on Instagram

I am just short of words to describe him. He made me so comfortable during the shoot as i was very nervous coz it was my first time on television. We had dinner together and he asked me about my profession and family. It was so overwhelming to meet him. He is truly yaaron ka yaar. A man with a big heart @beingsalmankhan. #colorstv#bb13#salmankhan#filmcity

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91) on

हालांकि सिर्फ उमर को ही सलमान खान से मिलने का मौका नहीं मिला. टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज भी सलमान के साथ दिखे. माही ने भी सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा. उन्होंने कहा, 'ओह आई लव हिम @beingsalmankhan.'

Advertisement

View this post on Instagram

Oh I love him @beingsalmankhan

A post shared by Mahhi ❤️tara (@mahhivij) on

बता दें कि सलमान खान कई सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान अब अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. 20 दिसंबर को सलमान खान की दबंग 3 रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement