बिग बॉस सीजन 13 का ये हफ्ता एक रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा है. शो में इस हफ्ते असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाइयों और ड्रामे का धमाकेदार डबल डोज देखने को मिला. शो में कई बार सिद्धार्थ और असीम के बीच धक्का मुक्की देखने को मिली. असीम और सिद्धार्थ के अलावा हिंदुस्तानी भाऊ, पारस और हिमांशी खुराना, शहनाज गिल को धक्का देती हुई दिखाई दीं.
सलमान खान लगाएंगे इन कंटेस्टेंट्स की क्लास-
शो में हफ्ता भर हाइवोल्टेज ड्रामा देखने के बाद कंटेस्टेंट्स को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. शो के फैन्स समेत सेलेब्स की निगाहें भी इस बात पर टिकी हैं कि सलमान खान किस कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे.
Salman Is angry on All HMs he didn't let anyone one Speak. He even said , i would hav kicked out one of HM but BB and Colors need Them#Asim and #Sid are Now in Katghada. Questions to follow soon
— The Khabri (@TheKhbri) November 22, 2019Advertisement
बिग बॉस के फैन क्लब के मुताबिक, इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला को उनके एग्रेसिव बिहेवियर के लिए जमकर लताड़ेंगे. सिद्धार्थ के साथ सलमान खान असीम की भी क्लास लगाएंगे.
#Exclusive #WeekendKaVaar#Salman Starts Shooting by Saying that he praised AsimRiaz last week and he has become Arrogant now.
Salman Bashed Himanshi for Pushing #Shehnaaz and didn't listen Himanshi by saying if u Say abt it u will Look innocent which I dont want
— The Khabri (@TheKhbri) November 22, 2019
इसके अलावा सलमान खान हिमांशी खुराना को शहनाज गिल को धक्का देने के लिए खरी खोटी सुनाएंगे. हिमांशी से गुस्सा सलमान उन्हें बोलने का जरा भी मौका नहीं देंगे. जैसे ही हिमांशी अपनी सफाई देने की कोशिश करेंगी सलमान उन्हें रोक देंगे.
View this post on Instagram
कुल मिलाकर इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. हफ्ताभर ड्रामा और लड़ाई-झगड़े देखने के बाद ये तो तय है कि कंटेस्टेंट्स पर इस बार सलमान खान का गुस्सा फूटने वाला है. सलमान के गुस्से की चपेट में सबसे ज्यादा असीम और सिद्धार्थ शुक्ला ही होंगे.