बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट अर्शी खान आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. उनकी तस्वीरों और वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. अर्शी खान एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. अर्शी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, वे एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शी खान का स्वयंवर होने जा रहा है.
अर्शी का हो सकता है स्वंयवर
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आएंगे तेरे सजना के सीजन 1 में अर्शी खान जल्द ही नजर आ सकती हैं. अर्शी के इस स्वयंवर को राहुल महाजन होस्ट करते दिखाई देंगे. बता दें राहुल महाजन खुद अपने स्वयंवर का हिस्सा रह चुके हैं. ई-टाइम्स ने सूत्र के हवाले से लिखा "मेकर्स ने शो की तैयारी शुरू कर दी है. शहनाज गिल के स्वयंवर के बाद, चैनल किसी ऐसे शख्स को चाहता है जो टीआरपी हिट कर सकता हो. ऐसे में अर्शी खान एक अच्छा नाम हैं.' याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले ही अर्शी खान ने मुंबई में अपना घर खरीदा है.
टीवी पर टेलीकास्ट हुए ये स्वयंवर
अर्शी की इस खबर को सुन उनके फैंस काफी खुश हैं. वे अर्शी के स्वयंवर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी दर्शक एक बार फिर अर्शी को टेलीविजन पर देखना चाहते हैं. आपको बता दें बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का स्वयंवर (मुझसे शादी करोगी) टेलीविजन पर टेलीकास्ट हुआ था. इस शो की टीआरपी काफी कम थी. मालूम हो टीवी पर अभी तक राखी सावंत, राहुल महाजन और रतन राजपूत का स्वयंवर हो चुका है, जिसको दर्शकों ने काफी प्यार दिया था.
अर्शी ने मुंबई में खरीदा घर
स्पॉटबॉय से बात करते हुए अर्शी ने खुलासा किया था कि दूसरे लोगों की तरह उनका भी मुंबई में घर लेने का सपना था, जोकि वे पूरा कर चुकी हैं. अर्शी ने कहा, "मेरा हमेशा से सपना था कि सपनों के शहर में मेरा खुद का घर हो और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह सच हो गया है. अब मेरे पास अपना घर है. यह एहसास मुझे खुद पर काफी गर्व महसूस करा रहा है. मैं धन्य हूं और ऊपरवाले का शुक्रगुजार हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़े हैं. फिर मेरे माता-पिता ने मुझ पर भरोसा किया और हां, सलमान खान सर और बिग बॉस का विशेष धन्यवाद करती हूं."