scorecardresearch
 

नहीं थम रही अर्शी-विकास की तनातनी, एक ने नींद से जगाया तो दूसरे ने फेंका पानी

अर्शी ने मजाक में विकास गुप्ता को नींद में से जगाया. हालांकि, विकास गुप्ता को ये पसंद नहीं आता है. वो काफी गुस्सा होते हैं. उन्हें अर्शी का ये मजाक पसंद नहीं आता है. वो अर्शी पर चिल्लाने लगते हैं. वो बताते हैं कि उन्हें हाई बीपी है.

Advertisement
X
विकास और अर्शी
विकास और अर्शी

बिग बॉस 14 के घर में जब से अर्शी खान और विकास गुप्ता ने एंट्री ली है. दोनों के बीच तकरार देखने को मिल रही है. दोनों के बीच बिल्कुल नहीं बन रही. उनके बीच की लड़ाई हर दिन नया रूप ले लेती है. एक बार बहस इतनी बढ़ गई कि विकास ने अर्शी को पानी में धक्का तक दे दिया, जिसकी वजह से उन्हें घर से निष्कासित किया गया.

Advertisement

इसके बाद विकास को घर में दोबारा एंट्री दी गई. लेकिन अभी भी विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है. रविवार के एपिसोड में अर्शी विकास के साथ मजाक करती है, जिससे विकास काफी नाराज हो जाते हैं.

अर्शी ने विकास को नींद से जगाया 

अर्शी ने मजाक में विकास गुप्ता को नींद में से जगाया. हालांकि, विकास गुप्ता को ये पसंद नहीं आता है. वो काफी गुस्सा होते हैं. उन्हें अर्शी का ये मजाक पसंद नहीं आता है. वो अर्शी पर चिल्लाने लगते हैं. वो बताते हैं कि उन्हें हाई बीपी है. विकास कहते हैं- मेरी आज तबियत ठीक नहीं, मुझे हाई बीपी है. और तुम क्या कर रही हो? गंदी औरत. तुमने मुझे बहुत परेशान किया है. तुम्हें इन सब पापों की सजा मिलेगी. 

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV 

सलमान सर तुम्हें डांटे नहीं इसके लिए तुमने ये सब ड्रामा किया अब तुम फिर ये सब शुरू कर दिया. विकास को गुस्से में देखकर सभी घरवालें जग जाते हैं. सभी विकास को शांत कराने की कोशिश करते हैं. हालांकि, विकास बहुत गुस्से में होते हैं वो पानी की बोतल लेते हैं और अर्शी के ऊपर फेंकते हैं.

इसके बाद सभी अर्शी से कहते हैं कि विकास के साथ तुम किसी भी तरह का मजाक मत करो. वहीं अर्शी कहती हैं कि मुझे नहीं पता था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है.
  

 

Advertisement
Advertisement