scorecardresearch
 

बिग बॉस 14: कैप्टेनी टास्क में हुआ बवाल, भिड़े राहुल वैद्य-रुबीना दिलैक

टास्क दौरान राहुल वैद्य अभिनव शुक्ला को रुबीना का चमचा बोलते हैं. इसके बाद अभिनव और राहुल के बीच झगड़ा हो जाता है. इसके बाद राहुल अभिनव को रुबीना का फ्री का वकील बताते हैं. जो पहले दिन से रुबी-रूबी, ऐसा करते हैं, वैसा करते हैं कहते हैं. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रुबीना राहुल पर भड़क जाती हैं.

Advertisement
X
राहुल और रुबीना
राहुल और रुबीना

बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क सबसे जरूरी हैं. क्योंकि इससे कंटेस्टेंट को इम्यूनिटी मिल जाती है और वो नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जाता है. अब तक बिग बॉस 14 में अली गोनी कैप्टेन थे. लेकिन अब बिग बॉस ने कैप्टेंसी के लिए नया टास्क दे दिया है. इस टास्क में रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच झगड़ा हो जाता है. 

Advertisement

दरअसल, टास्क दौरान राहुल वैद्य अभिनव शुक्ला को रुबीना का चमचा बोलते हैं. इसके बाद अभिनव और राहुल के बीच झगड़ा हो जाता है.  इसके बाद राहुल अभिनव को रुबीना का फ्री का वकील बताते हैं और कहते हैं कि अभिनव पहले दिन से रुबी-रूबी, ऐसा करते हैं, वैसा करते हैं कहते हैं.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रुबीना राहुल पर भड़क जाती  हैं. रुबीना राहुल से कहती हैं ये तंज मत मारा करो. मैं अगर मजाक हूं और तुम मुझे शिक्षिका बोल रहे हो तो इसका मतलब तुम अपने सारे गुरुओं का मजाक बना रहे हो. वहीं राहुल बोलते अगर हिम्मत होती तो दोनों अकेले खेलते साथ में नही होते. इस पर रुबीना बोलती हैं कि तुम मुझसे बात करो.  

बता दें कि शो में राहुल रुबीना को अक्सर शिक्षिका कहकर बुलाते हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

क्या था कैप्टेंसी टास्क?
टास्क का नाम था एक था राजा एक थी रानी. टास्क में रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य एक-दूसरे के विरोधी थे. घर बाकी सदस्य वर्कर थे. इन वर्कर्स को दोनों के लिए काम करना था, लेकिन उसके बदले वो मनचाही रकम ले सकते थे. रुबीना और राहुल को किंग और क्वीन बनाया गया.  राहुल और रुबीना को वर्कर्स से हार्ट्स बनवाने थे. ब्लैक हार्ट्स राहुल के और रेड हार्ट्स रुबीना के थे. वर्कर्स को हार्ट्स बनाने और रोकने का काम करना था. ये टास्क राउंड्स में था.  टास्क के आखिर में जो ज्यादा राउंड्स जीतना वो कैप्टेंसी दावेदार बन जाएगा. इसके साथ वर्कर्स में से जिसके पास ज्यादा पैसे होंगे वो भी कैंप्टेंसी की दावेदारी हासिल कर सकता था.  
 

 

Advertisement
Advertisement