Sonali Phogat Last Post: टीवी जगत से बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है, जिसे सुनकर शायद आपको यकीन भी नहीं होगा. बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट का निधन हो गया है. सोनाली की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्होंने गोवा में अंतिम सांस ली. सोनाली फोगाट के निधन की खबर से हर किसी को गहरा सदमा पहुंचा है. सोनाली फोगाट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
12 घंटे पहले सोनाली ने शेयर किया था वीडियो
सोनाली फोगाट मल्टी टैलेंटेड स्टार थीं. राजनीति के साथ सोनाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं. वे आए दिन ग्लैमरस अवतार में अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करके फैंस को इंप्रेस कर देती थीं. आपको शायद यकीन न हो, लेकिन सोनाली फोगाट 12 घंटे पहले तक सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. उन्होंने 12 घंटे पहले हंसते-मुस्कुराते हुए अपना एक रील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो के साथ उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की थी.
सोनाली ने आखिरी रील वीडियो पुराने गाने 'रुख से जरा नकाब हटा दो, मेरे हुजूर...' पर बनाकर शेयर किया था. रील वीडियो में सोनाली व्हाइट शर्ट और ब्राउन ट्राउजर में नजर आ रही हैं. उन्होंने सिर पर पिंक कलर की पगड़ी बांधी हुई है. इसी लुक में उन्होंने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. वीडियोज और फोटोज में हमेशा की तरह उनका चार्म बरकरार है. लेकिन किसे पता था कि ये सोनाली का आखिरी वीडियो और फोटोज होंगे.
ट्विटर पर चेंज की प्रोफाइल
सोनाली ने 13 घंटे पहले ट्विटर पर भी अपनी प्रोफाइल पिक चेंज की थी.12-13 घंटे पहले की पोस्ट में सोनाली एक दम फिट लग रही हैं, उन्हें देखकर आप सोच भी नहीं सकेंगे कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने कुछ स्टाफ मेंबर के साथ गोवा गई थीं. स्थानीय प्रशासन उनकी मौत की वजह की पुष्टि करने में जुटा है.
— Sonali Phogat (@sonaliphogatbjp) August 22, 2022
बिग बॉस में सोनाली ने दिखाया था दबंग अंदाज
सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. चुनाव के दौरान वो टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए भी काफी फेमस थीं. सोनाली सलमान खान के मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने सलमान के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. कम ही दिनों में अपनी दमदार शख्सियत और ग्लैमरस अंदाज से सोनाली ने हर किसी के दिलों को जीत लिया था.