पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान ने रुबीना दिलैक को घर का कैप्टन बनाया. उन्होंने ये कैप्टेंसी अली गोनी से सीधे बिना किसी वजह के हटाकर रुबीना को दे दिया. इसकी पीछे सलमान ने बस यही तर्क दिया कि रुबीना कैप्टन बनने से हमेशा करताती हैं तो उन्हें इसकी जिम्मेदारियों का एहसास नहीं है. इन्हीं जिम्मेदारियों का अनुभव कराने के लिए उन्हें कैप्टन बनाया गया है. लेकिन लगता है घरवालों को रुबीना की कैप्टेंसी पसंद नहीं आ रही है.
घर के लगभग सभी सदस्य रुबीना की कैप्टेंसी की बुराई कर रहे हैं. मंगलवार के एपिसोड में भी जब बलून टास्क दिया गया था तो अधिकतर कंटेस्टेंट्स ने रुबीना को कैप्टेंसी की रेस से निकाला. दरअसल उस बलून टास्क में घरवालों को ऐसे कंटेस्टेंट्स के नाम की बोरी बनानी थी जिन्हें वे कैप्टेंसी की रेस से निकालना चाहते हैं. इस टास्क में राहुल वैद्य, अर्शी खान समेत अन्य सदस्यों ने रुबीना को कैप्टेंसी की रेस से निकालने के लिए उनके नाम की बोरी बनाकर बलून के इर्द-गिर्द लटका दी. बलून के अंदर बैठे एजाज खान ने भी रुबीना को कैप्टेंसी की रेस से निकालने का फैसला किया और उनके नाम की बोरी बाहर फेंक दी. हालांकि अभी यह टास्क पूरा नहीं हुआ है, पर घरवालों के मिजाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे रुबीना के खिलाफ हैं.
कैप्टेंसी के अलावा भी रुबीना का कई कंटेस्टेंट्स के साथ बहसबाजी हो चुकी है. इनमें राहुल वैद्य, अर्शी खान, एजाज खान, जैस्मिन भसीन शामिल है. इनके अलावा निक्की और अली, रुबीना से कुछ खास लगाव नहीं रखते हैं. कई बार घरवालों को ये कहते हुए भी सुना गया है कि रुबीना और अभिनव नॉमिनेशन में अपने फैंस की वजह से ही बच पाएं हैं. घर के अंदर वे दोनों कुछ नहीं करते हैं.
विकास बनेंगे घर के नए कैप्टन
खैर, कैप्टन बनने के इस नए गेम में अभी तक रुबीना दिलैक के अलावा एजाज खान का नाम भी बाहर जा चुका है. बिग बॉस खबरी के मुताबिक इस टास्क में विकास गुप्ता के सिर कैप्टन का ताज सजने वाला है. आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि कौन इस घर का नया कैप्टन होगा.