scorecardresearch
 

BB: हिना-सिद्धार्थ-गौहर की बनी टीम, जानें कौन फ्रेशर किस ग्रुप का हिस्सा

सीनियर्स की टीम के कौन से सदस्य कंफर्म होते हैं और कौन शो से बाहर होते हैं, इसका भी जल्द खुलासा होगा. अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस ने तीनों टीमों को एक टास्क दिया है. जिसमें जीत हासिल करने के लिए फ्रेशर्स के साथ साथ तीनों सीनियर्स भी आपस में भिड़ गए हैं.

Advertisement
X
हिना खान-गौहर खान-सिद्धार्थ शुक्ला
हिना खान-गौहर खान-सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 14 तीसरे हफ्ते में कदम रख चुका है. यहां से शुरू होता है असली गेम. सोमवार का वार में सभी फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स ने अपने पसंदीदा सीनियर की टीम चुनी. हालांकि शहजाद देओल इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. एलिमिनेशन में पहुंचने के बाद उन्हें गायब का तमगा दे दिया गया. वे घर के किसी भी टास्क और एक्टिविटी में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. 

Advertisement

जानें किस सीनियर की टीम में कौन कंटेस्टेंट्स शामिल?
होस्ट सलमान खान ने बीते एपिसोड में सभी घरवालों से कहा था कि वे खुद चुनें कि उन्हें किस सीनियर की टीम का हिस्सा बनना है. सबसे पहले बात करते हैं सिद्धार्थ शुक्ला की टीम की. उनकी टीम में एजाज खान, पवित्रा पुनिया और निक्की तंबोली है. तीनों ही शो के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से हैं. तीनों का कहना था कि वे सिद्धार्थ से गेमिंग और स्ट्रैटिजी सीखना चाहते हैं इसलिए उन्होंने एक्टर की टीम में जाना पसंद किया.

हिना की टीम में सबसे ज्यादा 4 फ्रेशर शामिल हैं. जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, निशांत मलकानी ने हिना की टीम को चुना. जैस्मिन वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त हैं लेकिन उन्होंने खुद में बैलेंस लाने के लिए हिना की टीम में जाना बेहतर समझा.

Advertisement

गौहर खान की टीम में सबसे कम दो सदस्य शामिल हुए. जान कुमार सानू और राहुल वैद्य ने गौहर की टीम का सदस्य बनना चाहा. वैसे तो जान सिद्धार्थ के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं और खुद को उनका फैन बताते हैं. लेकिन जब टीम चुनने की बात आई तो जान ने गौहर के साथ जाना ठीक समझा.

देखें: आजतक LIVE TV

अब इन तीनों सीनियर्स की टीम के कौन से सदस्य कंफर्म होते हैं और कौन शो से बाहर होते हैं, इसका भी जल्द खुलासा होगा. अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस ने तीनों टीमों को एक टास्क दिया है. जिसमें जीत हासिल करने के लिए फ्रेशर्स के साथ साथ तीनों सीनियर्स भी आपस में भिड़ गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement