बिग बॉस के शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट्स के कॉन्फेशन रूम में जाकर फैन्स के सवालों के जवाब देने से हुई. एक फैन ने रुबीना से कहा कि वे ताकतवर और एंटरटेनिंग होने के बावजूद भी दिख क्यों नहीं रही हैं. मैं इसपर रुबीना ने कहा कि वे पूरी कोशिश करती हैं. निक्की के काम ना करने के फैसले पर फैन ने सवाल उठाया. इसपर निक्की ने कहा कि उन्हें अपना निर्णय सही लगता है. एक अन्य फैन्स ने राहुल वैद्य से पूछा कि वह घर में एंटरटेनिंग क्यों नहीं हैं. राहुल ने कहा कि मैं आपसे बात नहीं करूंगा अगर हमारी नहीं बनती. मैं जिनसे चाहता हूं उनसे बातें कर रहा हूं. जैस्मिन से पूछा गया कि वह निक्की से बदला कब लेंगी. जैस्मिन ने कहा कि वो लोहा गर्म होने पर उसपर हथौड़ा मारेगी.
घर के कामों को लेकर जैस्मिन ने रुबीना से कहा कि कोई ड्यूटी लेने की कोई जरूरत नहीं है. किसी ने घर में बोला कि खाने वालों को सिर्फ करछी चलानी है. जैस्मिन ने कहा कि अगर किसी को इसकी इज्जत नहीं है तो अब मैं ड्यूटी नहीं लूंगी.
जान को निक्की ने बोला अपना भाई
निक्की ने जान को अपना भाई बताया लेकिन जान को ये बात पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारा भाई नहीं हूं. जान को निक्की पसंद है. जान ने कहा कि अगर मुझे भाई बनाया तो मैं दोस्ती खत्म कर रहा हूं. इसके बाद निक्की ने जान को अपने लिए गाना गाने के लिए कहा. जान ने हंसते हंसते कट जाए रस्ते गाना गाया. फिर निक्की ने कहा कि जब तक दोनों की सांसे चल रही हैं तब दोनों की दोस्ती चलेगी.
.@nikkitamboli is so happy to listen to the song and hugs @jaankumarsanu. Aren't they super cute?#BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/X6pc8QlIxn
— COLORS (@ColorsTV) October 16, 2020
सब्जी काटने को लेकर रुबीना और निक्की की बहस
निक्की के अपने सब्जी काटने के जॉब को छोड़ने की वजह से निक्की और रुबीना की बहस हो गई. गौहर और हिना ने निक्की को कहा कि वो गलत हैं. इसके चलते अभिनव और रुबीना के बीच भी गरमा-गर्मी हो गई. राहुल के अपना काम समय से ना करने पर भी गौहर ने उन्हें फटकार लगाई. गौहर ने कहा कि अगर सब ऐसे ही काम में अपनी मर्जी चलाते रहे तो वह किचन को लॉक कर देंगी.
जैस्मिन और निक्की के बीच हुआ घमासान
इसके बाद गुरूवार को दिए टास्क की दोबारा शुरुआत हुई. टास्क का पहला मुकाबला जान और अभिनव के बीच हुआ. इसमें अभिनव जीते. इसके बाद निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन के बीच मुकाबला हुआ. बिग बॉस ने बताया कि निक्की को अपना व्यक्तित्व दिखाने का मौका मिला है. क्योंकि वो पहले से ही शक्तियां पा चुकी हैं तो उन्हें टास्क जीतने पर कुछ नहीं मिलेगा. टास्क के दौरान निक्की ने जैस्मिन के बैग से सारी बॉल निकाल दीं. इसके बाद जैस्मिन ने भी उनसे पूरा बदला लिया. दोनों ने एक दूसरे के बैग को फाड़ दिया. दोनों के बीच की खींचतान काफी देर तक चलती रही.
.@nikkitamboli snatches @jasminbhasin's basket. Is it going to be a cat fight? What are your thoughts on this?#BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/8KJLPgFfNv
— COLORS (@ColorsTV) October 16, 2020
जैस्मिन और निक्की के बीच में कौन जीता ये फैसला करने के लिए हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला का भी झगड़ा हो गया. हिना का कहना था कि जैस्मिन जीती है और सिद्धार्थ उन्हें संचालन करना नहीं सिखा सकते. सिद्धार्थ का कहना था कि ये टाई है और हिना एक तरफा हैं और वो जैस्मिन को फेवर कर रही हैं. इस बारे में बहस करते हुए पूरा दिन गुजर गया. दोनों की बास्केट के चिथड़े उड़ने की वजह से सीनियर्स फैसला नहीं कर पा रहे थे कि किसे विजेता बनाया जाए. अंत में गौहर और हिना ने जैस्मिन को विजेता चुना. इसके बाद जैस्मिन को अपने सामान को लेने का मौका मिला.
जैस्मिन के जीतने पर रुबीना दिलैक ने कहा कि यही वुमन पॉवर है. इस बात से सिद्धार्थ शुक्ला गुस्से हो गए और सभी ने मिलकर उन्हें समझाया. बहस के बाद पूरे घर में इस बारे में बातें होने लगीं और अभिनव ने रुबीना को सिद्धार्थ से बहस करने से मना किया. रात को राहुल वैद्य ने रुबीना दिलैक की नकल उतारी. निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, निशांत सिंह मलकानी और राहुल वैद्य ने बेडरूम में अभिनव और रुबीना का खूब मजाक भी उड़ाया.
बिग बॉस के घर में शाम हो हुई मस्ती
शाम को बिग बॉस ने त्रेसमे स्टाइल आइकॉन टास्क दिया, जिसमें रुबीना, निक्की, जैस्मिन और पवित्रा को भाग लेना था, चारों को एक एक नाम दिए गए और उसी हिसाब के लुक में रैंप वॉक करने के लिए कहा गया. राहुल वैद्य ने रुबीना को मिस कंफ्यूज का नाम दिया. रुबीना इस बात से सहमत नहीं थी. अपने अजीब लुक के साथ उन्होंने राहुल को कंफ्यूज बता दिया.
वहीं एजाज खान ने पवित्रा को मिस परफेक्ट बताया. जान कुमार सानू ने निक्की तंबोली को मिस ड्रामा क्वीन का नाम दिया. सहबाज ने जैस्मिन को मिस नौटंकी का नाम दिया. सीनियर्स ने पवित्रा पुनिया को त्रेसमे स्टाइल आइकॉन टास्क का विजेता चुना.
एपिसोड के अंत में अभिनव और रुबीना के खिलाफ घरवालों से आवाज उठाई. लंच बनाने के लिए सिद्धार्थ और रुबीना के बीच में एक बार फिर बहस हुई. गौहर ने अभिनव को कहा कि खाना बनाने वाला ही सब्जी भी कटेगा. इसको लेकर शनिवार के एपिसोड में लड़ाई देखने को मिलेगी.